News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

बरेली एसएसपी की पहल ,बेहतर पुलिसिंग  के लिए पत्रकार , समाजसेवियों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम की कराई शुरुआत

बरेली । एसएसपी अनुराग ने पुलिस और पत्रकार एवं समाजसेवी ,ग्राम प्रधान , सभासदों के बीच बेहतर ता लमेल और सूचना के आदान प्रदान करने के मकसद से जनसंवाद की मुहिम शुरू की है। जिसके तहत पुलिस और समाज से जड़े रहने वाले लोग व्हाट्सएप ग्रुप से एक साथ जुड़े रहेंगे और मदद की स्थिति आने पर पुलिस ने  जिम्मेदार लोगों की मदद कर सकेगी। इसको लेकर  सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना प्रेम नगर और आईजी डॉक्टर राकेश सिंह के निर्देशन में थाना इज्जत नगर,थाना प्रेमनगर, थाना कोतवाली , थाना बारादरी , थाना कैंट , थाना किला  में पत्रकारों के साथ एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
Advertisement
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए और जनता की समस्याओं को पुलिस  तक पहुंचाने के लिए पत्रकारों का बड़ा योगदान रहता है।  इसके लिए शनिवार से साप्ताहिक अलग-अलग कार्यक्रमों के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सा .अधिकारियों , ग्राम प्रहरी,ग्राम प्रधानों, भूतपूर्व पुलिस कर्मचारियों , ज्वेलर्स विक्रेताओं , जन सेवा केंद्र संचालकों , धर्मगुरु, पेट्रोल पंप गैस एजेंसी संचालकों, बैंक कर्मचारी और अधिकारी निजी अस्पतालों और उनके स्टाफ के साथ संवाद स्थापित करना शुरू किया गया है।
जिले की पुलिस को बेहतर पुलिसिंग बनाने के उद्देश्य से की कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के सभी थानों में अलग-अलग समय के अनुसार पुलिस पत्रकार संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आगे भी समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे और पुलिस को समाज के जिम्मेदार लोगों का कानून व्यवस्था को सुधारने में सहयोग मिलता रहेगा।

Related posts

सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत , एक गंभीर रूप से घायल 

newsvoxindia

ए आर पी डाॅ देवकुमारी गंगवार ने प्रा.विद्यालय तेजनगर का फीडबैक लिया

newsvoxindia

अनाथालय में  मानव सेवा योग संस्था ने मनाई होली ,

newsvoxindia

Leave a Comment