News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहरशिक्षास्पेशल स्टोरी

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

बरेली : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा की अध्यक्षता में प्रथामिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बिथरीचैनपुर के विकास खण्ड रजपुरा माफी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Advertisement

 

 

जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा नें बताया गया कि समाज में बेटियां किसी से कम नहीं हैं वह वर्तमान में पढ़ लिख कर समाज के सभी क्षेत्रों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहीं हैं। इसीलिये हम सभी को पढ़ लिख कर अपनी इच्छनुसार समाज में अपना योगदान देना चाहिए। इसके अतिरिक्त महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं जिनमें कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य), बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के विषय में जानकारी दी गयी।

 

 

वही उन्होंने किशोरावस्था के दौरान पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, और मासिक धर्म स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। इस बीच 62 बालिकाओं को सैनेटरी नैपकीन, बिस्किट एवं केले का वितरण किया गया। इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज में भी आम जनमानस को जागरुक कर विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जैसे पति की मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में जानकारी दी गई।

 

 

इस दौरान प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा, ग्राम प्रधान मोहम्मद हनीफ, प्रधानाचार्य उमा रानी,सहायक अध्यापक वीरेश पाल सिंह,अंकिता,सुमन एवं निधि शिक्षा मित्र व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।

Related posts

 स्टेडियम पहुंचने में प्रतिभागियों को हुई दिक्कत,

newsvoxindia

बहेड़ी के रजत प्रताप सिंह को उपराष्ट्रपति ने राज्य सभा इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत किया सम्मानित

newsvoxindia

नशे में धुत होकर थाने पहुंचा सिपाही तो स्थानीयों ने मामले की शिकायत सीएम से की ,

newsvoxindia

Leave a Comment