बरेली मंडल में 5,243 है एक्टिव केस ,
बरेली : जिला अस्पताल में सोमवार को एचआईवी संक्रमित मरीजों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मरीजों ने भागीदारी की। कार्यक्रम में विशेष रूप से सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह , आईडीएसआई डॉक्टर अलका शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से डॉक्टर अलका शर्मा और सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह ने किया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचे लोगों को शिविर में एचआईवी को लेकर जागरूक किया गया।
सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह ने बताया कि एचआईवी मरीज़ो की जांच और पूर्ण रूप से इलाज पर कार्य किया जा रहा है पूरे मंडल में 5243 केस हैं स्वास्थ्य विभाग के साथ एनजीओ भी मिलकर लोगों एचआईवी के बारे में जागरूक कर रहे हैं। इसी कों लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि एचआईवी एड्स कोई खतरनाक बीमारी नहीं है इसका इलाज भी संभव है।एडीएसआई डॉक्टर अलका शर्मा ने कहा कि एचआईवी संक्रमित मरीज़ो सें भेदभाव नहीं करना चाहिए।जिला अस्पताल के एआरटी सेंटर में संदिग्ध मरीजों की निशुल्क जांच के साथ दवा दी जाती है। इस दौरान एचआईवी के अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में भी जानकारी दी गई । कार्यक्रम में एडीएसआई डॉ अलका शर्मा, सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह, एसीएमओ केसी जोशी, मनोज कुमार समेत अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।