बरेली। बहेड़ी में पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ दो ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस टीम ने शकरस रेलवे फाटक के पास चेकिंग के दौरान जब बिना नंबर की एक बाइक पर सवार दो लोगों को रोका तो बाइक चोरी की निकली इसके बाद दोनों ऑटो लिफ्टर से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनो के कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और बरामद हुईं इस तरह दोनो ऑटो लिफ्टर के कब्जे से एक अपाचे और तीन हीरो स्पलेंडर बाइक पुलिस ने बरामद की। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोनो ऑटो लिफ्टर विकास शर्मा व अजय कुमार उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के वार्ड संख्या एक जगतपुरा के निवासी हैं। दोनो ने पूछताछ में दोनो ने बताया कि चोरी की बाइक वह बेचने की फिराक में थे ताकि उस रुपये से मौज मस्ती की जा सके। पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।