News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

प्रेमिका ने शादी की जिद की तो प्रेमी ने चाकू मारकर हाईवे पर फेंका ,रिपोर्ट दर्ज

 

फेसबुक से हुआ था बदायूं के शादीशुदा व्यक्ति से प्यार 6 साल से थे रिलेशनशिप में

भोजीपुरा।शादी शुदा प्रेमी के साथ छह साल से लिव इन रिलेशन में रहने वाली एक स्टाफ‌ नर्स ने जब शादी की जिद की तो प्रेमी ने चाकू से गोदकर फरार हो गया।दो थानों की पुलिस के बीच घटनास्थल को लेकर विवाद होने की वजह से आज देर शाम घायल नर्स की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार मेडिकल कालेज में तैनात एक स्टाफ नर्स उत्तराखंड की रहने वाली है।उसका सोशल मीडिया के जरिए कादर चौक बदायूं के अजय प्रताप सिंह ठाकुर से प्यार हुआ।दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे।जब कि अजय प्रताप सिंह पहले से शादीशुदा था। लेकिन स्टाफ नर्स ने अपने प्रेमी से पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करने की जिद की।अजय ने शादी करने से इंकार कर दिया, लेकिन नर्स शादी की जिद पर अड़ गई।अजय कल रविवार को मेडिकल कालेज आया और स्टाफ नर्स को अपनी कार में बिठाकर ले गया।

 

 

 

आरोप है कि रविवार की रात में साढ़े नौ बजे नर्स के ऊपर चाकू से हमला कर दिया और कार लेकर फरार हो गया। रात्रि गस्त में भ्रमण कर रहे भोजीपुरा थाने के एस आई संदेश यादव ने घायल अवस्था में देख मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। भोजीपुरा पुलिस ने घटनास्थल सीबीगंज का बताकर सीबीगंज पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा। सीबीगंज प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र गौतम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो घटनास्थल भोजीपुरा थाने का निकला इसी खींचतान में घटना की सोमवार की देर शाम घायल नर्स की तहरीर पर मारपीट करने प्रेमजाल में फंसाने की संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

 

कार में अभय प्रताप व मोनू तथा वह लड़की भी थी विवाद हुआ तभी शराब की शीशे की बोतल तोड़कर मार दी है जिससे वह घायल हो गई है अभय प्रताप व उसके साथी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

थोक बाजार में सब्जियों के दामों में नहीं हुआ बदलाव , यह है सब्जियों के भाव

newsvoxindia

Bareilly News:पत्नी पर आशिक के साथ मिलकर  पति की हत्या करने का लगा आरोप !  पुलिस मामले की जाँच में जुटी ,

newsvoxindia

तमंचे के के बल पर चोरों ने भैंसे की चोरी , घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद ,

newsvoxindia

Leave a Comment