
बरेली। विधायक भोजीपुरा बहोरन लाल मौर्य व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कृषि विभाग में प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी के पद पर चयनित 15 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये।विधायक भोजीपुरा व जिलाधिकारी ने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में एक कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग में प्राविधिक सहायक के पद पर चयनित 15 अभ्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ नियुक्ति पत्र वितरित करते हुये कहा कि वह अपनी ऊर्जा का प्रयोग करते हुये ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि धीरेन्द्र सिंह चौधरी मौजूद रहे।
Advertisement