आकाशवाणी को रिले केन्द्र न बनाने से नाराज आकस्मिक उद्धोषकों ने सांसद को ज्ञापन दिया

SHARE:

बरेली । रविवार को माननीय सांसद बरेली छत्रपाल गंगवार  को  अखिल भारतीय आकाशवाणी आकस्मिक उदघोषक और कंपियर के राष्ट्रीय अध्यक्ष  हरद्वारी लाल वर्मा ने अपने साथियों की समस्याओं को रिले केन्द्र न बनाने, नियमतिकरण और समय से भुगतान आदि का पुरजोर तरीके से रखा और सूचना और प्रसारण मंत्री  अश्वनी वैष्णव  को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन  सांसद   छत्रपाल सिंह को सौंपा।

इस मौके पर सांसद छत्रपाल गंगवार ने  आकस्मिक उदघोषक और कंपियर लोगों के रोजगार को प्रभावित नहीं होने का आश्वासन दिया ।  और सूचना एवं प्रसारण मंत्री से मांगो को सार्थक रूप से मनवाने का अनुरोध किया जायेगा।इस अवसर पर आकस्मिक उदघोषक और कंपियर लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!