News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

आकाशवाणी को रिले केन्द्र न बनाने से नाराज आकस्मिक उद्धोषकों ने सांसद को ज्ञापन दिया

बरेली । रविवार को माननीय सांसद बरेली छत्रपाल गंगवार  को  अखिल भारतीय आकाशवाणी आकस्मिक उदघोषक और कंपियर के राष्ट्रीय अध्यक्ष  हरद्वारी लाल वर्मा ने अपने साथियों की समस्याओं को रिले केन्द्र न बनाने, नियमतिकरण और समय से भुगतान आदि का पुरजोर तरीके से रखा और सूचना और प्रसारण मंत्री  अश्वनी वैष्णव  को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन  सांसद   छत्रपाल सिंह को सौंपा।

इस मौके पर सांसद छत्रपाल गंगवार ने  आकस्मिक उदघोषक और कंपियर लोगों के रोजगार को प्रभावित नहीं होने का आश्वासन दिया ।  और सूचना एवं प्रसारण मंत्री से मांगो को सार्थक रूप से मनवाने का अनुरोध किया जायेगा।इस अवसर पर आकस्मिक उदघोषक और कंपियर लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Related posts

 जीआपी ने 30 लाख कीमत के मोबाइल बरामद किए,

newsvoxindia

ई रिक्शा से मासूम गिरकर हुआ घायल

newsvoxindia

बरेली में सीएम योगी  बोले  विकसित के लिए पीएम मोदी जरुरी ,  छत्रपाल और धर्मेंद्र कश्यप के लिए मांगे वोट ,

newsvoxindia

Leave a Comment