बरेली। कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित अम्बेडकर पार्क में कुछ लोगों द्वारा हवन करता देख भीम आर्मी के लोग भड़क गए। भीम आर्मी से जुड़े लोगों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को कुछ लोग मैदान पर हवन करने की तैयारी करते हुए मिले। पुलिस ने तुरंत हवन करने के कोशिश में लगे लोगों को मौके से हटाया।
भीम आर्मी के विकास बाबू ने बताया कि किसी समाचार पत्र से जानकारी मिली थी आज कुछ लोग अम्बेडकर पार्क में हवन करेंगे । इसी आधार पर वह पार्क में पहुंचे तो चार लोग किसी संस्था के हवन करने की तैयारी में थे । मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हवन करने वाले सभी लोगों को पार्क से हटा दिया।