- बरेली कोतवाली में नुपूर जे शर्मा के खिलाफ आल इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की शिकायत
- नुपूर जे शर्मा की टिपण्णी से मुस्लिम समाज को ठेस पहुंचने का लगा आरोप
- कोतवाली पुलिस से नुपूर जे शर्मा से कार्रवाई की मांग
- बड़ी संख्या में आल इंडिया जमात के लोग रहे मौजूद
बरेली।आल इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने ऑप इंडिया दिल्ली के संपादक नुपूर जे शर्मा के खिलाफ शिकायत की है। मौलाना शहाबुद्दीन दोपहर 2 बजे के आसपास अपने संगठन के लोगों के साथ कोतवाली पहुंचे । इस बीच मौलाना ने कोतवाली पुलिस को बताया कि ऑप इंडिया की मुख्य सम्पादक नूपुर जे शर्मा की तरफ से हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज़ अज़मेर शरीफ़ की शान में गुस्ताखी की है ।
नूपुर जे शर्मा ने ख़्वाजा साहब पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि उन्होंने हिंदूओं पर अत्याचार किए और औरतों के साथ बलात्कार किया है। इस तरह के बयान ने मुस्लिम समाज के लाखों लोगों के दिलों को ठेस पहुंचाई है । मुस्लिम समाज इस बयान की कड़ी निंदा करता है। वह चाहते है इस तरह के उल्टे सीधे बयान देने वाले नुपूर जे शर्मा के खिलाफ कार्रवाई हो।