News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

आदित्य राणा पर एक लाख का इनाम घोषित , शाहजहांपुर में  पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था आदित्य ,

शाहजहांपुर ।  बिजनौर से पेशी कर  पुलिसकर्मियों के साथ लखनऊ वापस लौट रहा बदमाश आदित्य राणा शाहजहांपुर के एक होटल से दो दिन पहले फरार हो गया था।  इस सम्बन्ध में शाहजहांपुर में एक मुकदमा दर्ज हुआ था।  आज एडीजी जोन बरेली राजकुमार  ने कुख्यात बदमाश आदित्य राणा पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया । हालांकि  एसटीएफ सहित कई एजेंसियां फरार बदमाश आदित्य राणा  को  तलाश कर रही है । कुख्यात बदमाश पर 40  से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है । जानकारी के मुताबिक बदमाश  बिजनौर से लखनऊ जाते समय शाहजहांपुर में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था बदमाश आदित्य राणा ।  वही आईपीएस अधिकारी एस आनंद बदमाश आदित्य राणा की गिरफ्तारी की कमान सौंपी गई है  । वह यूपी के कई अपराधियों का अंजाम तक पहुंचा चुके है।  जिले की करीब एक दर्जन टीमें आदित्या राणा की गिरफ्तारी के लिए रात दिन एक किये हुए है।

Related posts

 सब्जियों के दामों में  हुई बढ़ोत्तरी , बरेली के डेलापीर सब्जी मंडी में यह है भाव ,देखे यह लिस्ट 

newsvoxindia

Aaj ka rate : सोना चांदी हुआ सस्ता , आज के देखे भाव ,

newsvoxindia

बारिश के बीच यूसुफ का जोरदार संपर्क, जगह जगह यूसुफ का हुआ स्वागत

newsvoxindia

Leave a Comment