आदित्य राणा पर एक लाख का इनाम घोषित , शाहजहांपुर में  पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था आदित्य ,

SHARE:

शाहजहांपुर ।  बिजनौर से पेशी कर  पुलिसकर्मियों के साथ लखनऊ वापस लौट रहा बदमाश आदित्य राणा शाहजहांपुर के एक होटल से दो दिन पहले फरार हो गया था।  इस सम्बन्ध में शाहजहांपुर में एक मुकदमा दर्ज हुआ था।  आज एडीजी जोन बरेली राजकुमार  ने कुख्यात बदमाश आदित्य राणा पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया । हालांकि  एसटीएफ सहित कई एजेंसियां फरार बदमाश आदित्य राणा  को  तलाश कर रही है । कुख्यात बदमाश पर 40  से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है । जानकारी के मुताबिक बदमाश  बिजनौर से लखनऊ जाते समय शाहजहांपुर में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था बदमाश आदित्य राणा ।  वही आईपीएस अधिकारी एस आनंद बदमाश आदित्य राणा की गिरफ्तारी की कमान सौंपी गई है  । वह यूपी के कई अपराधियों का अंजाम तक पहुंचा चुके है।  जिले की करीब एक दर्जन टीमें आदित्या राणा की गिरफ्तारी के लिए रात दिन एक किये हुए है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!