News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

वन विभाग की पकड़ में आया आदमखोर तेंदुआ, देखने को उमड़ी ग्रामीणों की भीड़,

 

उत्तर प्रदेश का रामपुर उत्तराखंड की सीमा से सटा हुआ है यही कारण है कि अक्सर जंगली जानवर में टक्कर इसकी सीमा में दाखिल हो जाते हैं चंद रोज से कुछ ग्रामीणों को तेंदुआ की आहट महसूस हुई और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई कई दिन की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने दहशत का पर्याय बन चुके इस तेंदुए को पिंजरा लगाकर पकड़ लिया है।

 

रामपुर के स्वार तहसील क्षेत्र के कुछ ग्रामीण इलाकों में लोगों को तेंदुए की आहट महसूस हुई जिसके बाद इलाके में दहशत पसर गई किसी तरह से सूचना वन विभाग को दी गई जिस पर वन क्षेत्राधिकारी  स्वार  मुजाहिद हुसैन की अगुवाई में तेंदुए को पकड़ने के लिए जंगल के लड़के में पिंजरा लगाया गया ।अंत में टीम को कामयाबी हाथ लगी और यह तेंदुआ पिंजरे में बंद हो गया। तेंदुआ के पकड़े जाने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाने की जिम्मेदारी निभाते हुए वन विभाग ने इसे पिंजरा सहित ट्रक में लगवा कर भेज दिया। तेंदुए के आने पर ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है वही इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का तांता मौके पर लगा रहा।

Related posts

उर्स-ए-रज़वी में लाखों अकीदतमंदों ने की शिरकत। बोले अगले साल फिर देंगे हाजरी 

newsvoxindia

मदनी का बयान मज़हबे इस्लाम के मूल सिद्धांत अकीदा-ए-तौहीद के विपरीत : मुफ्ती सलीम।

newsvoxindia

गणेश विसर्जन के दौरान बरेली में हादसा , एक युवक की डूबने से मौत

newsvoxindia

Leave a Comment