बरेली ।बहेड़ी में मध्य प्रदेश सहित राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक जीत पर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्येकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भाजपा की जीत की बधाई दी।
यहाँ सांई सुधा वाटिका में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्येकर्ताओं ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार बन्ने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया।
उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने जा रही है और विपक्षी पार्टियों का सूपड़ा साफ होना तय है।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुनील रस्तोगी, उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, जबर सिंह, महामंत्री अरुण गंगवार, सभासद दिनकर गुप्ता, रूप किशोर गंगवार, अंकित गुप्ता, परम गुप्ता, अंकित रस्तोगी राकेश शर्मा, देवेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, आशु अंसारी, उमेर इनायत, सचिन अग्रवाल, आनंद सिंह, निरपेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे