बरेली । बसपा का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपना दर्द बयां किया। बोले जब से बसपा का साथ छोड़ा है लगातार धमकियां मिल रही है।थाना बारादरी क्षेत्र के पशुपति विहार कॉलोनी निवासी फारुख मंसूरी पुत्र नूर मोहम्मद मंसूरी ने एसएसपी को दिये शिकायती पत्र में बताया कि वो अपने पड़ोसी तौफीक पंखिया के साथ बसपा के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते थे। लेकिन एक साल पहले फारूक मंसूरी को तौफीक के गैर कानूनी कारनामो के बारे में जानकारी हुई। तो उसने तौफीक का साथ छोड़ दिया। फारूक ने आरोप लगाया जबकि तौफ़ीक के खिलाफ कई अपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं। इसके अलावा आरोप लगाया कि तौफ़ीक नें गैर कानूनी तरीके से संपत्ति अर्जित की है।
फारूख ने कहा कि इसकी भनक लगते ही उन्होंने तौफ़ीक समेत बसपा का साथ छोड़ दिया और भाजपा में शामिल हो गए। इस बीच फारूक ने लोकसभा चुनाव में छत्रपाल गंगवार और धर्मेंद्र कश्यप को लेकर चुनाव प्रचार किया। आरोप है तौफीक इसके बाद उससे रंजिश रखने लगा। फारुख का आरोप है कि तौफीक द्वारा उसको धमकी दी जा रही है कि अगर भाजपा का साथ नहीं छोड़ा तो जान से मार दिया जाएगा। उसे तौफीक से लगातार जान माल का खतरा बना हुआ है। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई समेत न्याय की गुहार लगाई है।