प्रदीप कुमार
बरेली । आंवला के मनोना में एक व्यक्ति का शव लहूलुहान हालत में एक खेत से मिलने से हड़कंप मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक रविवार मनोना स्थित एक आम के बाग में रविवार सुबह 7:00 बजे ग्रामीणों ने एक शव को पड़ा देखा था , इसके बाद पुलिस को शव के पड़े होने की सूचना दी गई।पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेजा है और जांच में जुट गई है।मनोना निवासी शरीफ अहमद 22 वर्ष अविवाहित था।
परिजनों ने बताया कि शरीफ अहमद गांव में आई बारात में आधी रात तक साथ में रहा फिर वह दिखाई नहीं दिया । जब सुबह ग्रामीण अपने खेतों की ओर गए तब सूचना मिली कि उसका शव आम के बाग में पड़ा हुआ है और मुंह व सिर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या की है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर कोतवाल आंवला कुंवर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेजा और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
लोगों ने बताया मृतक नशे का आदी था और वह मजदूरी करता था। मृतक की शादी नहीं हुई है उसके दो बड़े भाई है जिसमें एक भाई मनोना में ही रहता है और दूसरा बड़ा भाई दिल्ली में काम करता है ।आंवला पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।