News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

बदायूं के युवक की बरेली के अस्पताल में मौत ,परिजनों ने लगाया मारपीट करके मार देने का आरोप

बरेली ।  बदायूं जिले में  धान की फसल में मछली पकड़ने के सामान से हुए नुकसान  को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़ गए जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति को लाठी डंडो सहित नाजायज हथियारों से पीट पीटकर अधमरा कर दिया । और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए । परिजनों ने गम्भीर हालत में  तेजेन्द्र यादव (35)  को बरेली के निजी अस्पताल में शनिवार को भर्ती कराया जहां उसकी आज मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बरेली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दातागंज के गांव चापर कौरा के रहने वाले राजीव ने बताया कि उनके बड़े भाई तेजेन्द्र यादव (35) ने दूसरे पक्ष के लोगों से धान की फसल में मछली के जाल रखने का विरोध किया था तभी दूसरे पक्ष के महावीर, धर्मपाल , रामशंकर , रूपराय ने लाठी डंडो के साथ नाजायज हथियारों से हमला कर मरणासन्न हालत में कर दिया । जब यह घटना हुई उस वक्त वह अपने भाई तेजेंद्र के पास ही थे । परिजन राजीव यादव ने पुलिस से मांग की है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। वहीं बरेली पुलिस ने घटना की सूचना बदायूं पुलिस को दे दी है ताकि वह मामले में अग्रिम कार्रवाई कर सके

Related posts

जन्माष्टमी स्पेशल : जन्माष्टमी पर पूरे दिन और रात रोहणी नक्षत्र का रहेगा विशेष संयोग

cradmin

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने जारी किया बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम ,प्रयागराज की रागिनी यादव बनी टॉपर ,

newsvoxindia

घर से दावत खाने गया युवक लापता ,रिपोर्ट दर्ज

newsvoxindia

Leave a Comment