प्रदीप कुमार
आंवला नगर की ग्रेटर कॉलोनी स्थित पार्टी पैलेस में शुक्रवार को 12,13,14 जनवरी 2025 को होने वाले पांचाल महोत्सव कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें पांचाल महोत्सव का स्वरूप कैसा होना चाहिए इसको लेकर समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक धर्मेंद्र ने पांचाल क्षेत्र के प्राचीन इतिहास पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि रामनगर स्थित किले के अवशेष राजा द्रुपद के समृद्ध राज्य की गवाही दे रहे हैं। महाभारत कालीन यह पवित्र क्षेत्र है जहां पांडवों ने विभिन्न स्थानों पर अज्ञातवास किया। जगन्नाथपुर का आगर सागर ताल, लीलौर झील, तिगरा स्थित अटरिया महादेव मंदिर, गौरीशंकर गुलड़िया, कैलाश मढ़ी, शिवपुरी जैसे दर्जनों प्राचीनतम स्थान आज भी उसका प्रमाण है।
बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक सुरेंद्र सिंह ने की। इस दौरान अंकुर अग्रवाल, वीर सिंह पाल, रोहित सिंह, अमित शर्मा, नरेंद्र राजपूत, वेद प्रकाश यादव, मित्र पाल, शिव प्रताप सिंह, हरेंद्र यादव, रामवीर प्रजापति, विमल गुप्ता, आदि मौजूद रहे ।