बरेली ब्रेकिंग
बरेली। बरेली में भाजपा मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम , निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर , बसपा प्रत्याशी मोहम्मद यूसुफ में त्रिकोणीय मुकाबला,
बरेली में विकास के नाम पर हो रहा है मतदान,
13 मेयर पद प्रत्याशी अपना आजमा रहे है भाग्य,
बरेली के वोटर वोटिंग करने के मामले में सुस्त, 2017 के निकाय में जिले में 53 , नगर निगम में 45 प्रतिशत हुआ था मतदान,
भाजपा का गढ़ माना जाता है बरेली
बरेली की 19 नगर निकायों में कुल 372 वार्ड पर हो रहा हैं चुनाव
नगर निगम के महापौर सहित 80 पार्षद सीट के लिए हो रहा है चुनाव,
चुनाव में 67 निर्वाचन अधिकारी, 106 सहायक निर्वाचन अधिकारी, 5430 मतदान कार्मिक अधिकारी करा रहे है मतदान,
कुल मतदाता 13332176 में से नगर निगम बरेली में 847763 मतदाता है। नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत में 484413 मतदाता है।
कुल 1195 मतदान केंद्र में 148 संवेदनशील , 31 अति संवेदनशील , अतिरिक्त 121 अति संवेदनशील मतदान केंद्र है।
31 अतिसंवेदनशील केंद्रों पर 31 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ कराई जा रही है वीडियो ग्राफी ,
जानिए कब बरेली को नगर निगम का मिला दर्जा,
बरेली को 1989 में पहली बार नगर निगम का दर्जा मिला और राजकुमार अग्रवाल पहले मेयर बने, फिर सुभाष पटेल 1995 और 2000 में नगर प्रमुख रहे । वर्ष 2000 में आईएस तोमर मेयर बने और सपा में शामिल हो गए। 2005-06 में सुप्रिया ऐरन कांग्रेस के टिकट पर मेयर बनी,2012 में फिर आईएस तोमर मेयर बने, 2017 में उमेश गौतम भाजपा के टिकट पर मेयर बने। इस तरह मेयर पद पर भाजपा 3 बार , सपा 2 बार , कांग्रेस का कब्जा रहा है।