News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

यूपी में बाढ़ अब विनाशकारी नहीं होकर लाभकारी होगी : मंत्री धर्मपाल सिंह

बरेली ।  यूपी सरकार के  पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अब बाढ़ यूपी के लिए विनाशकारी नहीं होकर लाभकारी होगी। बाढ़ का पानी उसी नहर में डालकर सिंचाई के काम मे लिया जाएगा । उन्होंने पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बाढ़ से बीते वर्ष गोरखपुर के जलमग्न पर दिए गए बयान पर यह भी कहा कि पूर्वांचल में सिंचाई नहर परियोजना बहुत बड़ी लागू की गई है। अब बाढ़ विनाशकारी नहीं होगी।उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि अखिलेश जी के पैर के नीचे की जमीन खिसक रही है।
इसलिए वह ऐसा बयान देते है। समय आने पर जनता उन्हें सबक सिखाएगी। वहीं धर्मपाल सिंह ने गौरखपुर में  गौरक्ष धाम है। गोरखपुर पर्यटन की नजर से भी खास है। उन्होंने यह भी कहा कि वह बस्ती के प्रभारी भी रहे है। वहाँ के लोग कहते है कि गौरख नाथ दीवार पर बैठते थे । जब एक बार उनसे देवहरा बाबा शेर पर बैठकर उनसे मिलने आये तो उन्होंने दीवार से कहा था कि चल दीवार बाबा का स्वागत करना है तो दीवार चल पड़ी थी। यह गोरक्षनाथ का स्थान और महत्व है।
अखिलेश यादव की धारणा ही दूषित है।  आज पशुधन मंत्री पत्रकारों से बजट पर चर्चा करने पहुंचे थे । इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार का बजट सर्वाधिक बढ़ा है। इस बजट में महिलाओं , युवकों , किसानों सहित सभी के लिए लिए है। मंत्री धर्मपाल बजट में निस्रासित पशुओं एवं नंद बाबा दुग्ध योजना के बारे में विस्तार से बताया और उसके अंतर्गत मिलने वाली ग्रांट के बारे में भी बताया।

Related posts

वृक्षारोपण कर मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिन 

newsvoxindia

गंगापुर में युवक की गोली मारकर हत्या,पुलिस खुलासे में जुटी,

newsvoxindia

कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने वाल्मीकि जयंती शोभायात्रा  के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी का किया स्वागत

newsvoxindia

Leave a Comment