News Vox India
खेती किसानीयूपी टॉप न्यूज़शहर

फसल का मुआवजा दिलाने के नाम पर रिश्वत लेता हुआ लेखपाल गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया केस

 

बरेली। खराब फसल का मुआवजा दिलाने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत लेते हुए लेखपाल को एन्टी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है। लेखपाल बहेड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले किसान दलजीत सिंह को खराब फसल के मुआवजा दिलाने के लिए कई दिनों से दबाव बना रहा था। किसान ने इस संबंध में मामले की शिकायत एन्टी करप्शन के कार्यालय में की थी। शिकायत सही होने पर एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल धर्मेंद्र सिंह को अपनी गिरफ्त में लेने के लिए प्लान किया । इसी कड़ी में आज किसान ने लेखपाल को रिश्वत देने के लिए लेखपाल को पुलभट्टा के पास बुलाया था।

 

 

 

 

दूसरी ओर एन्टी करप्शन की टीम किसान और लेखपाल पर अपनी नजर बनाई हुई थी। जैसे ही किसान ने लेखपाल को 10 हजार रुपये की रिश्वत किसान को दी बैसे ही एन्टी करप्शन की टीम ने लेखपाल को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बाद में एन्टी करप्शन की टीम लेखपाल को अपने साथ भोजीपुरा थाने ले आई और घटना के सम्बंध में पुलिस को एक तहरीर दी । भोजीपुरा पुलिस ने एन्टी करप्शन की टीम की तहरीर पर कार्रवाही करते हुए लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया। खबर लिखे जाने तक भोजीपुरा पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई थी।

Related posts

अग्निपथ को लेकर पूर्व सैनिकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग ,

newsvoxindia

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों में चौथी बार विश्वविद्यालय के डॉ0पंकज अरोड़ा का नाम शामिल, कुलपति ने जताई खुशी,

newsvoxindia

बरेली में हादसा :ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्राली को मारी टक्कर, 6 की मौत ,कई घायल,

newsvoxindia

Leave a Comment