News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

शीशगढ़ नगर पंचायत में 6.50 करोड़ की लागत से होंगे विकास कार्य,  प्रस्ताव पास

शीशगढ़।  नगर पंचायत चेयरमैन श्रीमती नीलोफर की अध्यक्षता में  नगर पंचायत कार्यालय में  बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शासन द्वारा प्राप्त धनराशि से नगर में 6 करोड़ 50 लाख के विकास कार्यों पर सर्व सहमति से मुहर लगा दी गई है। अब क्षेत्र में यह विकास कार्य जल्द शुरू हो जाएंगे ।

Advertisement

 

बैठक में सबसे पहले चेयरमैन के द्वारा अप्रैल 2024 से जुलाई 2024 तक का आय व्यय का व्योरा रखा गया।जिसमे अधिशासी अधिकारी के द्वारा विन्दुवार बताकर समस्त सभासदों की सहमति से स्वीकृत किया गया।चेयरमैन  नीलोफर के द्वारा सदन के पटल पर  वर्ष 2024-25 का अनुमानित वार्षिक बजट प्रस्तुत किया । जिसमें निकाय द्वारा 10.14 का व्यय दर्शाए जाने पर प्रस्तावों को  सर्वसहमति से पारित कर दिया गया।
तीसरे प्रस्ताव में शासन द्वारा प्राप्त धनराशि से नगर में सीसी रोड,नाला निर्माण,प्रकाश व्यवस्था, सफाई  व्यवस्था, कार्यालय भबन निर्माण,पुस्तकालय का निर्माण कार्य,बारात घर का निर्माण, ओपन जिम का निर्माण,व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स आदि के विकास कार्यों पर 6.50करोड़ के प्रस्ताव  सर्व सहमति से पारित कर दिए गए। इसी के साथ  नगर पंचायत द्वारा स्थापित 8 मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों का लोकार्पण व नए कार्यालय भवन का उदघाटन भी चेयरमैन श्रीमती नीलोफर के द्वारा किया गया।बैठक का संचालन ईओ दुर्गेश कुमार ने किया।इस अवसर पर चेयरमैन पति हाजी गुड्डू,इक़रार हुसैन, मोहम्मद आशिफ,तंजील अहमद,कमर अली,हाजी आबाद हुसैन, अजय अग्रवाल, अजीजुल रहमान आदि सभासद मौजूद रहे।

Related posts

आज ब्रह्म योग में भगवान गणेश की पूजा सभी कार्य करेगी सिद्ध ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

ट्रैफिक पुलिस पर ड्राइवर को पीटने का लगा आरोप,एसएसपी से मामले की हुई शिकायत,

newsvoxindia

सोने के साथ चांदी की चमक भी कायम ,यह है आज के भाव 

newsvoxindia

Leave a Comment