News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

भमोरा में कोटे की दुकान की रंजिश में महिला की हत्या

बरेली । भमोरा थाना क्षेत्र के गांव कुड्डा में एक महिला की राशन की दुकान की रंजिश में हत्या कर दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बुधवार सुबह 4 बजे पुरानी सोती हुई बुजुर्ग महिला रामबेटी की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही शहर से एसपी ग्रामीण मानुष पारीख दक्षिणी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली ।

Advertisement

 

एसपी ग्रामीण मानुष पारीख ने संबंधित थाने की पुलिस को खुलासे के निर्देश दिये है। मृतिका रामबेटी की पति अमर सिंह ने मीडिया को बताया कि उनके परिवार के नत्थू से कोटे को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है उसी रंजिश में हत्या की गई । हत्या के बाद नत्थू अपने बेटों के साथ फरार है।

 

 

 

अमर सिंह ने यह भी बताया कि नत्थू ने उनके परिवार के लड़कों को थाने में भी बंद कराया था। मृतिका के बेटे  अमर सिंह  ने बताया कि कोटे की शिकायत उनके परिवार के लड़कों द्वारा की गई थी उसकी के चलते उनका कोटा किसी अन्य व्यक्ति को मिल गया था इसी के चलते नत्थु रंजिश मानकर चल रहे थे।भमोरा पुलिस के मुताबिक अभी तक घटना के संबंध में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। फिलहाल अग्रिम कार्रवाई जारी है। पुलिस महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related posts

बरेली। गुड़गांव से मुलजिम दाखिल करके वापस आ रहे पुलिसकर्मी हुए सड़क हादसे के शिकार, 5 घायल,

newsvoxindia

सोने के मुकाबले चांदी हुई मजबूत , यह है आज के भाव। 

newsvoxindia

केवी IVRI के छात्र इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित

newsvoxindia

Leave a Comment