News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने ग्राम प्रधानों को वितरित किए 500 झण्डे,

 

बरेली। तृतीय वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस चल द्वारा आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत ग्राम प्रधानों को 500 झंडे वितरित किए गए। हर घर तिरंगा अभियान के तहत गिरीश चन्द्र उपाध्याय, उप महानिरीक्षक क्षे.मु. बरेली के मार्गदर्शन में क्षे.मु. बरेली भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में आसपास के गाव के प्रधानों को लगभग 500 झण्डे वितरण किए ।इस समारोह में विपिन कुमार सेनानी , तृतीय वाहिनी एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे ।

 

गांव बारीनगला के प्रधान शिवकुमार पटेल , गाँव बुखारा के प्रधान सत्यपाल पटेल , गांव उमरसिया के प्रधान हरिओम , गाँव कादरपुर की प्रधान की ओमवती इस समारोह में शामिल हुए । ‘ हर घर तिरंगा ‘ अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से कैम्प परिसर में निवासरत हिमवीर महिलाओं एवं बच्चों द्वारा वाद – विवाद , पेटिंग , निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उसमें महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। परिसर के परिवारों तथा उनके बच्चों द्वारा स्थानीय स्कूली बच्चों, ग्रामीणजनों द्वारा देश प्रेम की भावना जगाने के साथ ही हर घर तिरंगा फहराने का माहौल बनाया जा रहा है । आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल ‘ हर घर तिरंगा ‘ अभियान के सफल आयोजन के लिए अथक रूप से प्रयासरत है । देश की 75 वीं वर्षगांठ का मतलब 75 साल की उपलब्धियां अनुभव एवं संकल्प शामिल है। यह स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा देगें ।

Related posts

योग सप्ताह कार्यक्रम : डीएम बरेली शिवकांत फिट रहने के लिए नियमित करते है योग , देखिये यह फोटो,

newsvoxindia

फरीदपुर में महिला की निर्मम हत्या, पुलिस को किसी नजदीकी पर शक ,

newsvoxindia

अनियंत्रित कार खंती में गिरी चार लोग घायल , पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया

newsvoxindia

Leave a Comment