News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 5 कांवड़िये झुलसे, बचा बड़ा हादसा ,

बरेली : फरीदपुर थाना क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 5 कांवड़िये झुलस गए।  घटना से मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।  घटना की जानकारी होते है स्थानीय लोगों की मदद से सभी कांवड़ियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।  वही घटना की जानकारी होते ही मौके पर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज एवं डीएम बरेली की पहुंचने की सूचना है।  दोनों अधिकारियों ने कांवड़ियों से अस्पताल पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी लेने के साथ उचित इलाज के लिए डॉक्टरों को कहा है।  प्रत्यक्षदर्शी गंगाचरण  ने बताया कि  ट्रेक्टर को भट्टे  अंदर किया जा रहा था   तभी ट्रेक्टर के पीछे लगे लोहे का  पाइप  हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और यह हादसा हो गया।  गनीमत रही कि इस घटना में कांवड़िए झुलसे है और किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।  वह लोग कछला से जल लाकर पहुंचे थे और फरीदपुर स्थित सिद्ध बाबा के मंदिर पर जाकर जलाभिषेक करना था।
डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि ट्रेक्टर पर सवार लोग दातागंज के रहने वाले लोग है।  इस सभी लोगों को फरीदपुर के सिद्ध बाबा पर जलाभिषेक के लिए जाना था। यह लोग मंदिर के करीब पहुंच गए थे।  इसी दौरान ट्रेक्टर को बैक किया जा रहा था तभी ट्रेक्टर की ट्राली में लगी पाइप थी जो बिजली के तार से टच कर गई।  संयोग से पाइप टच होते ही बिजली भी चली गई। घटना में   ट्राली में बैठे लोग थोड़ा ही  बर्न हुए है। सभी लोग सामान्य है डॉक्टरों के हिसाब से बीएस एक बच्चा 9 प्रतिशत ही झुलसा है।

Related posts

गुप्त नवरात्रि आज से प्रारंभ: इस शुभ मुहूर्त में करें घटस्थापना बरसेगी माता की कृपा, जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

पीड़ित पिता का दर्द, पहले बहला फुसलाकर ले गया अब दे रहा धमकी ,

newsvoxindia

 सोने के साथ चांदी के दामों में बनी हुई कमी  , यह है आज के भाव। 

newsvoxindia

Leave a Comment