News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

बैंक कर्मियों की  लापरवाही से सड़ गए 42 लाख रूपए , मामले में चार अधिकारी सस्पेंड ,

कानपुर :  शहर की एक बैंक में ऐसा मामला सामने आया जिसे  शायद आपने कभी नहीं सुना होगा।  कानपुर के पांडव नगर स्थित पीएनबी में  बैंक प्रबंधन की लापरवाही से 42 लाख सड़ गल गए। बताया जा रहा है  मामला  ऑडिट रिपोर्ट में आया था पर तबसे बैंक के अधिकारियों ने मामले को दबाए रखा था। बैंक प्रबंधन ने चेस्ट की कमी का हवाला देते हुए चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।  बैंक कर्मचारी अधिकारी इस मामले में अभी कुछ बोलने से बच रहे हैं।  हालांकि इस बीच  रिजर्व बैंक ने इस मामले में नोटों के  सड़ जाने की पुष्टि की  है।

Advertisement

 

 

चेस्ट में क्षमता से अधिक लोड की वजह से बैंक अधिकारियों ने लोहे के बक्सों में यह रकम 3 महीने पहले जमीन में रख रखी थी।  लेकिन   सीलन के चलते पूरी तरीके से  बॉक्स में रखा कैश सड़कर ख़राब हो गया।  आरबीआई ने हाल में बैंक के चेस्ट का निरीक्षण किया तो मामला  फिर चर्चा में आ गया। इस संबंध में  बैंक के मुख्यालय को इसकी रिपोर्ट भेजी गई है । जानकारी के मुताबिक  पहले तो चेस्ट के निरीक्षण के दौरान बैंक के अधिकारियों को लगा कि लाख दो लाख के ही नोट खराब हुए होंगे जब गंभीरता से काम शुरू हुआ तो मामला एक लाख या दो लाख का नहीं निकला बल्कि 42 लाख सड़े गले पाए गए।  वही नोट सड़ने के मामले में भास्कर, देवीशंकर, राकेश कुमार आसाराम को सस्पेंड कर दिया है।  लेकिन बैंक का कोई भी अधिकारी मामले पर अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहा है।

Related posts

गुरु-पुष्य योग दिलाएगा आज हर कार्य में सफलता, उन्नति प्राप्ति के लिए ऐसे करें विष्णु की पूजा जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शिक्षकों व स्टूडेंट्स ने किया योगाभ्यास, 

newsvoxindia

हनीमून पर जाना है : जानिए दक्षिण भारत की बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में ,,

newsvoxindia

Leave a Comment