News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

आज़म खान के उत्पीड़न के मद्दे पर सपा का 27 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने डीएम रामपुर को सौंपा ज्ञापन,

मुजस्सिम खान,

रामपुर ।  सपा नेता आजम खां व उनके पुत्र तथा परिवार एवं समर्थकों के ऊपर हो रहे प्रशासनिक उत्पीड़न से निजात दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर डीएम से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल रामपुर पहुंचा ।प्रतिनिधिमंडल को जाना तो था मुरादाबाद कमिश्नर के पास लेकिन बाद में कार्यक्रम चेंज हुआ और डीएम रामपुर के पास ज्ञापन देने पहुंचे।

Advertisement

 

 

ज्ञापन देकर बाहर निकले सपा सांसद शफीक उर रहमान बर्क ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,,यहां आने का मकसद यही था के आजम खान साहब निर्दोष साबित हो कोर्ट ने उनको बाइज्जत बरी कर दिया है तो फिर भी यहां पर हैरेसमेंट हो रहा है मैं चाहता हूं कि हैरेसमेंट बंद किया जाए और इसी हरासमेंट का नतीजा है कि एक शख्स ने बयान दिया रिपोर्ट कराई गई और कमिश्नर साहब के दबाव में किया है ।

 

 

यह बयान भी उन्होंने दिया है तो यह सब जो इनलीगल हुआ है तो इस तरह मारे गवर्नमेंट से मांग है कि लीगली देखे इसको और उनके खिलाफ भी कार्रवाई करें जिन्होंने यह काम किया था उनको सजा दिलवाई और उनकी मेंबरशिप खत्म हुई।प्रमुखता से यही बातें रखी गई कि यहां पर आवाम के अंदर बड़ा हैरेसमेंट है पुलिस ज्यादा ज्यादती कर रही है ज्यादतियों को रोका जाए, ज्यादतियां तो 100 तरीके से होती हैं एक तरीका नहीं है।

 

सपा के डेलिगेशन का पहले मुरादाबाद मंडल कमिश्नर से मुलाकात करने का कार्यक्रम था लेकिन अचानक से बदले इस कार्यक्रम पर सपा सांसद शफीक उर रहमान वर्क ने कहा यहां पर राय यह हुई कि मेरे पास तो मैसेज आया कि आप बजाय वहां मुरादाबाद जाने के यहां आ जाएं डीएम साहब से मिलना है डीएम साहब से कहा है उनके सर्किल में कोई कोर्ट तो है नहीं कोर्ट का जो मामला है वह तो कोर्ट ही करेगा लेकिन इनके सर्किल में जो चीज आती है जो हैरेसमेंट फैलाया जा रहा है यहां पर अब भी उनके घर पर उनके रिश्तेदारों के साथ हैरेसमेंट हो रहा है वह नहीं होना चाहिए उन्होंने कहा कि मैं इस पर पूरा तवज्जो दूंगा और पूरी एहतियात कराऊंगा।

 

विधायकी वापस होने के सवाल पर सपा सांसद शफीक उर रहमान ने कहा यहां पर इनके बस का तो है नहीं कि इसको वापस लाएं यह तो ऊपर के लेवल की बात है उन तक हम यह बात पहुंचाएंगे इस बात को हम पार्लियामेंट में भी उठाएंगे।

 

समाजवादी कार्यकर्ताओं पर पुलिस की कार्यवाही को लेकर पूछे गए सवाल पर शफीक उर रहमान ने कहा यह हैरेसमेंट नहीं होना चाहिए ना इसको बर्दाश्त किया जाएगा अननेसेसरी जितने भी इस तरह के काम है जो बिना वजह उनके रिश्तेदारों को उनसे संबंधित लोगों को समाजवादी के लोगों को जो हैरेसमेंट किया जा रहा है तो यह मुनासिब नहीं है यह डीएम साहब ने वायदा किया है कि इसको देखूंगा।

 

 

शिकायत जिलाधिकारी से है या कमिश्नर से इस सवाल पर शफीक उर रहमान ने कहा नहीं डीएम साहब से कोई ज़्यादती शिकायत नहीं इनसे बात रखने के लिए हम आए थे के यहां पर यहां के माहौल में जो खराबियां है यहां के लोगों में जो है हैरेसमेंट है वह कैसे दूर हो पुलिस पर कैसे कंट्रोल हो तो यह डीएम साहब ने कहा कि मैं स्पेशली इसको देखूंगा।

 

मीडिया ने सपा सांसद शफीक उर रहमान वर्क से कहा पार्लिमेंट में किन मुद्दों को लेकर बात रखेंगे जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा वक्त आने दीजिए जब हम उठाएंगे तब आपको बताएंगे पार्लिमेंट के उद्घाटन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा हमने तो बायकॉट कर दिया है उन्होंने कहा राष्ट्रपति को बुलाना चाहिए था उनको इनवाइट करना चाहिए था उनको इनवाइट नहीं किया गया दूसरे जो रस्में हैं जो हिंदुत्व के एतबार से की जाती है हमारा कहना यह है के मुसलमानों के गुरु हिंदुओं के गुरु और सिखों के ईसाइयों के गुरु भी उनको बुलाया जाए सब मालिक हैं इस देश के तो अगर इनकी कोई रस्म अदा की जाती है तो सब मजहब के गुरुओं को बुलाया जाए वहां पर,

 

 

पार्लिमेंट के इनॉग्रेशन को लेकर पूछे गए सवाल शफीक उर रहमान ने कहा राष्ट्रपति को करना चाहिए प्रधानमंत्री को क्यों नहीं करना चाहिए के सवाल पर उन्होंने कहा राष्ट्रपति मौजूद हैं अकेले पीएम की थोड़े ही है गवर्नमेंट या पार्लिमेंट बनी है अकेले पीएम मालिक नहीं है पूरा मुल्क मालिक है उसका,

 

सपा नेता आजम खान पर 2019 से चल रही कार्रवाई के बाद समाजवादी पार्टी को बहुत देर से आजम खान की याद आई के सवाल पर सपा सांसद शफीक उर रहमान ने कहा पार्टी की बात हेड ऑफ डिपार्टमेंट बताएंगे क्या बात हुई बरहाल हम तो पहले भी आए थे जब धरने का मौका था फिर भी मैं धरना देने आया था।

 

 

बागेश्वर धाम सरकार के बयान के हिंदुस्तान ही नहीं पाकिस्तान भी हिंदू राष्ट्र हो जाएगा पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा सांसद शफीक उर रहमान वर्क ने कहा यह ख्वाब है उनका ना बना है ना बनेगा इस वक्त बनेगा ना आइंदा बनेगा, बागेश्वर धाम संचालक का कहना है कि हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र था है और रहेगा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा नहीं यह कभी नहीं होगा डेमोक्रेसी है जम्हूरियत है प्रजातंत्र है और यह देश एकता से जुड़ा हुआ है तो इसीलिए देश की तरक्की इसीलिए रुकी हुई है के यह नफरत फैला रखी है हिंदू मुस्लिम की जब तक यह नफरत दूर नहीं होगी जब तक यह देश तरक्की नहीं करेगा।

Related posts

सब्जी पर यूरिन करके बेचने के आरोप में एक गिरफ्तार , 

newsvoxindia

सीएम पुष्कर धामी ने नई दिल्ली में पीएम मोदी से शिष्टाचार भेंट की,

newsvoxindia

चाइनीज मांझे पर रोक लगाने के लिए सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने सीएम को लिखा पत्र ,

newsvoxindia

Leave a Comment