बरेली । फरीदपुर पुलिस ने लेखपाल मनीष कांड के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया हैं । एसएसपी ने बदमाश की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम रखा था । आज फरीदपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश सूरज पुत्र अशोक निवासी फत्तेहगंज पूर्वी गौसगंज के नहर के पास खड़ा हैं ।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश तो बदमाश ने फायरिंग कर दी, जब पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी और वह लड़खड़ाकर जमीन पर जा गिरा उसके बाद पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार कर लिया । लेखपाल मनीश चन्द्र कश्यप की मां मोरकली ने अपने बेटे की 27 नवम्बर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

इसके बाद 2 दिसम्बर को मोरकली ने अपने बेटे लेखपाल मनीषचन्द्र कश्यप को अज्ञात लोगों द्वारा अपहण करने के सम्बन्ध मे शिकायत की थी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था । कुछ दिन बाद कैंट थाना क्षेत्र में अपहृत लेखपाल मनीशचन्द्र कश्यप के शव का कंकाल अवधेश उर्फ ओमवीर की निशानदेही पर बरामद हुआ था । इस दौरान घटना के संबंध में सूरज पुत्र अशोक नि0 वाखरगंज थाना फतेहगंज पूर्वी का नाम भी आया था । तब से बदमाश फरार चल रहा था ,आज पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।