News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

ई रिक्शा चोरी करने वाले 2 चोर मुठभेड़ में गिरफ्तार,5 ई रिक्शा और ई-रिक्शा पार्ट्स समेत नगदी बरामद

 बरेली । सुभाषनगर पुलिस ने ई रिक्शा चोरी करने वाले 2 चोरों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से 5 ई-रिक्शा, 40 बैटरी, 6 टायर, 5 रिम, 2 स्टेपनी, 2 मोबाइल ,1,200 रुपए नगद सहित एक अवैध तमंचा बरामद किया है।
Advertisement
पुलिस के मुताबिक रेलवे जंक्शन इलाके से बीते दिनों से काफी ई-रिक्शा चोरी होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। थाना सुभाषनगर पुलिस को सूचना मिली कि मिलक में बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय के अंदर ई-रिक्शा चोर ई रिक्शा को चोरी करके और उनके स्पेयर पार्ट्स को बाउंड्री वॉल के अंदर रख देते है।
इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि चोर ई रिक्शा चोरी करके बीडीए गेट की तरफ से उसी बाउंड्रीवॉल के अंदर लेकर जा रहे हैं। थाना सुभाषनगर पुलिस ने सूचना पाकर बीडीए को जाने वाले रास्ते में चेकिंग करना शुरू कर दिया ,पुलिस को 2 लोग ई-रिक्शा से आते हुए दिखाई दिए। और पुलिस को देखकर दोनों लोग भागने लगे, पुलिस ने ललकार कर रोकने का प्रयास किया ,तो उन पर फायरिंग करना शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति के गोली लग गई। घायल व्यक्ति के दाहिने पैर में गोली लगने पर जमीन पर गिर गया । पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा बरामद किया।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम महेशचंद्र पुत्र देवीदास निवासी मोहल्ला सुभाष बाटिका बिहारीपुर थाना कोतवाली बरेली बताया। वहीं पुलिस ने दूसरे व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया जिसने अपना नाम रजत बाबा पुत्र स्व.नन्हेबाबू कश्यप निवासी बिहारीपुर थाना कोतवाली बरेली बताया। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के 5 ई रिक्शा,40 बैटरा व 6 टायर, 5 रिम, 2 स्टैपनी, 2 अदद मोबाईल ,1200 रुपए नगद व एक अदद तमंचा 315 बोर व नाल में फंसा खोखा कारतूस व एक खोखा कारतूस व 02 कारतूस बरामद किए हैं।
मुठभेड़ में घायल बदमाश
गिरफ्तार किए गए महेशचंद्र पर 15 आपराधिक मुकदमे दर्ज है जबकि दूसरे अभियुक्त रजत बाबू पर पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। थाना सुभाष नगर पुलिस दोनों चोरों को न्यायालय के समक्ष पेश करने जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को चोरी किये ई रिक्शा समेत अन्य सामान के साथ बरामद किया है।

Related posts

विधवा पेंशन के लिए महिलाओं ने डीएम दफ्तर से लगाई गुहार

newsvoxindia

डैम किनारे एलियन की सूचना दी थी ग्रामीणों , निकला यह मामला

newsvoxindia

क्या बीमारी डॉक्टर को देखकर आती है साहब !

newsvoxindia

Leave a Comment