बरेली : कुंभ में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने को लेकर भारतीय ग़रीब शक्ति दल ने दो मिनट का मौन धारण कर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। वही गरीब शक्ति दल ने मेला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर सीबीआई जांच की मांग की । ग़रीब शक्ति दल के संगठन प्रमुख मनोज विकट के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कुंभ में मारे गए लोगों के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया ।
इस बीच उन्होंने कहा कि 144 साल बाद पहली बार प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं के लिए स्नान का आयोजन किया गया था। जिसमें मेला प्रशासन की अव्यवस्था के चलते भगदड़ हुई और 40 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।वही मनोज विकट ने मेला प्रशासन और 70 पुलिस थानों की पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा का दावा ठोकने वाले 40 से अधिक श्रद्धालुओं की जान नहीं बचा सकें जिसमें 100 लोग गंभीर रूप घायल हुए है।
ऐसी घटना तीर्थ स्थल पर होना उत्तर प्रदेश सरकार के लिये चुनौतीपूर्ण है। मेला प्रशासन की घोर निन्दा करते हुए उन्होंने प्रशासन को विकलांग करार दिया। वही उन्होंने इस घटना में आतंकवादी षड्यंत्र भी करार दिया। उन्होंने कहा यह महाकुभ की पहली घटना नहीं हैं इससे पहले गैस सलेंडर फटने की घटना दूसरी घटना वेरिकेटिंग टूटना से भगदड़ खलबली मचना। ऐसे में ग़रीब शक्ति दल ने सीबीआई जांच की मांग कर मारे जानें वाले श्रद्धालुओं के आश्रितों को 30-30 लाख रूपए का मुआवजा और आश्रितो के परिवारो के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की।इस मौके पर राधेश्याम,मनोज विकट, रंजीत सिंह, तसलीम,निजाम,इकरार,राबिया,हरनन् दन,शाने अबी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।