बरेली के फरीदपुर में गुरुवार देरशाम को एक बड़े हादसे में दो लोगों की मौत हो गई , दो बच्चे सहित चार लोग घायल हो गए । यह हादसा तब हुआ जब तीन मोटरसाइकिल आपस मे भिड़ गई।। जानकारी के मुताबिक ढकनी पुल के पास भुता रोड पर तीन मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई , जिससे दो लोगों की मौत होने के साथ चार लोग घायल हो गए।
मृतकों की पहचान चंदोखा टोडी नवदिया के रहने वाले दीपू (20) पुत्र बृजपाल और योगराज (35) पुत्र बाबूराम के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुए लोगों में टांडा सिकंदरपुर निवासी वीरेश पुत्र छदमी और सितारगंज के रहने वाले सर्वेश (40 वर्ष) पुत्र राम प्रसाद शामिल हैं।दुर्घटना में दो बच्चे भी घायल हुए हैं। इनमें 10 साल का सर्वेश , 12 साल का आदित्य भी हैं। सभी घायलों को प्राइवेट एंबुलेंस से बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फरीदपुर पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया है। हादसे