शीशगढ़।शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव पनवडिया से हरिद्वार गंगाजल लेने को गुरुवार शाम को 30 काबड़ियों का एक जत्था निकला था।एक बाइक पर सवार चार काबड़ियों की बाइक की टककर ग्राम आसिफाबाद चमन थाना अफजलगढ़ के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर से हो गई।दुर्घटना में दो काबड़ियों की मौके पर ही मौत हो गईं जबकि गंभीर रूप से घायल दो काबड़ियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना देर रात 2.30बजे की है।
हादसे की सूचना से गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है।मृतक काबड़िया शिवम पुत्र नरेन्द्र और अखिलेश पुत्र ओमप्रकाश हैं।तथा घायल उत्कर्ष गंगवार पुत्र अहिवरण कुमार,और राम वहादुर पुत्र सोमपाल हैं।घटना के बाद कैंटर चालक कैंटर मौके पर छोड़कर फरार हो गया।दुर्घटना के बाद परिजनों का रों रोकर बुरा हाल है।