यूपी टॉप न्यूज़

मौलना तौकीर 19 जून को करेंगे प्रदर्शन ,

Advertisement

 

बरेली | आईएमसी के अध्यक्ष मौलाना तौर रजा ने मीडिया को बताया है कि वह 19 जून को प्रदर्शन करेंगे  और उसमें  किसी तरह की नारेबाजी नहीं की जाएगी ,  प्रदर्शन नहीं किया जायेगा , कोई सड़क पर जाम नहीं किया जाएगा ना किसी का घेराव किया जाएगा | यह इस्लामियां इंटर कॉलेज में किया जाएगा | इस्लामियां इंटर कॉलेज में लोग इकट्ठा होंगे , जूह शरीफ का नजराना पेश किया जायेगा अपने देश के अमनो अमान , भाई चारे , और देश की तरक्की एवं  खुशहाली की दुआ की जाएगी |
वही पत्रकारों द्वारा कार्यक्रम के लिए अनुमति लेने के सवाल पर मौलना ने कहा कि यह सवाल आप प्रशासन से पूछे , वह कानून को अपने हाथ में कभी नहीं लेते ,  क्यूंकि उन्हें अपने उलेमा ,आइमा  की इज्जत प्यारी है | उनके साथ किसी तरह की छेड़छाड़ हो ,वह बर्दास्त नहीं करेंगे | अगर किसी को कोई परेशानी होती है तो उन्हें फोन करे | मौलाना अपनी प्रेस वार्ता के दौरान प्रेस से नाराज दिखे और कहा कि आप लोग चाटुकार है | मीडिया की जिम्मेदारी है पीएम तक सही मेसेज पहुंचाए , यह आपकी जिम्मेदारी है | देश में कैसा माहौल है  कैसा अफरातफरी  का माहौल है आपके बयान से देश का माहौल बदल सकता है |
बता दे कि मौलना तौकीर ने कुछ दिन पहले भाजपा प्रवक्ता नूपुर की मोहम्मद साहब के खिलाफ की गई टिपण्णी के खिलाफ 17 जून को प्रदर्शन करने की बात कही थी लेकिन उन्होंने एक नई तारीख का एलान करके अपने प्रदर्शन को शांति के साथ करने की बात कही थी |
वही आईएमसी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि  आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान साहब द्वारा 17 जून को घोषित यौमे दुरूद  के एलान के बाद आई एम सी प्रमुख और प्रशासन के बीच आज बुधवार को वार्ता हुई जिसमे प्रशासन की तरफ से कहा गया के जुमा के दिन के यौमे दुरूद को आगे किसी दिन कर ले इस पर मौलाना ने अपनी सहमति देते हुए रजामंदी दी तो दूसरी तरफ़ प्रशासन ने 19 जून इतवार को यौमे दुरूद की परमिशन के साथ यौमे दुरूद की परमिशन पर रजामंदी इस सम्बंध में प्रेस वार्ता करते हुए मौलाना ने कहा  नबी ए करीम सल्लालाहो अलैहे वसल्लम से अकीदत का नज़राना पेश करने वालो के लिए दिन और तारीख कोई मायने नहीं रखते मौलाना ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा के जुमा नमाज़ के बाद अपने अपने घरों को जाए साथ ही इतवार को नबी ए करीम से मुहब्बत का नज़राना पेश करने दोपहर 3 बजे इस्लामिया ग्राउंड में यौमे दुरूद में शामिल हो उन्होंने कहा जब तक नुपुर की गिरफ्तारी नहीं की जायेगी मुसलमान खामोश नही रहेंगे इसी तरह प्रदर्शन होते रहेंगे उन्होंने कहा इस यौमे दुरूद में औरते और बच्चे शामिल नही होंगे उनके लिए 19 जून के बाद अलग से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा|
Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार तीन घायल

शीशगढ़। मानपुर में बहेड़ी शीशगढ़ रोड पर आज गुरुवार शाम लगभग 7.30 बजे तेज रफ्तार…

17 hours

शीशगढ़ से हाजियों का पहला जत्था हज को रवाना

शीशगढ़। गुरुवार को नगर पंचायत शीशगढ़ से हज को जाने बाले हाजियों का पहला जत्था…

18 hours

अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन 12 से 13 मई तक

 - विवाह योग्य 600 से अधिक अग्र युवक-युवतियों ने कराया पंजीकरण। - 75 वर्ष से…

18 hours

जानिए कैसा रहेगा आपका दिन , क्या कहते है आपके सितारें

दैनिक राशिफल दिनांक 10 मई ,दिन शुक्रवार : ज्योतिषाचार्य आचार्य सत्यम शुक्ला , कानपुर वाले…

19 hours

छात्रा से दुष्कर्म कर ट्रेन के आगे धकेल कर हत्या का आरोप, केस दर्ज

फतेहगंज पूर्वी।घर से स्कूल जा रही छात्रा को दबंग ने दबोच लिया।छात्रा से दुष्कर्म कर…

19 hours

ट्रेक्टर से कुचलकर मासूम की  दर्दनाक मौत

शीशगढ़।ईट भट्ठे पर खेल रही मजदूर की ढाई वर्षीय बेटी को भट्ठे पर ही काम…

19 hours