यूपी टॉप न्यूज़

पीएम मोदी के अंदर सभी को बाबा साहेब दिखाई देते है : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या

Advertisement

 

बाबा साहेब जम्मू कश्मीर में धारा 370  के विरोधी थे :   डिप्टी सीएम
बरेली | डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी करके  कोतवाली थाना क्षेत्र में  स्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब  की प्रतिमा पर  माल्यापर्ण करके  श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ सभी को अम्बेडकर जयंती की शुभकानाएं दी है | इस मौके पर तथागत बुद्ध एवं वोधिसत्व अंबेडकर धम्म विकास सोसायटी के कार्यक्रम में बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अंबेडकर जी के सपने को पूरा करने का काम कर रही है | उन्होंने यह भी कहा कि अंबेडकर जी  जैसे  कम ही लोग कम ही धरती पर आते है | इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता दिवस विचार संगोष्ठी में भागीदारी की |
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज अम्बेडकर जयंती के साथ दो और महत्वपूर्ण पर्व है | और आज भगवान महावीर जैन की जयंती भी है | वह इस मौके पर सभी को अपनी शुभकामनायें देते है | आज बैसाखी भी है जिसे भारत वर्ष के कुछ हिस्सों में  नववर्ष के रूप में भी देखा जाता है | उन्होंने अंबेडकर जयंती के बहाने कांग्रेस का नाम लिए बैगर निशाना साधा और कहा कि  वर्ष 2014 , में जब माननीय नरेंद्र मोदी ,  2017 में माननीय योगी  के नेतृत्व में सरकार बनती है तो यह डबल इंजन की सरकार हो जाती है | डबल इंजन की सरकार के माध्यम से  सामाजिक समरसता का चाहे दलित हो बंचित हो या दबे कुचले हो  , गरीब हो उनके सबके  उत्थान का बाबा साहेब ने सपना देखा था उसे साकार करने का काम विश्व सबसे लोकप्रिय नेता और गरीबों के मसीहा के रूप में समाज के हर वर्ग को जिनके अंदर बाबा साहेब दिखाई देते है और अपना भविष्य दिखाई देता है |
जितना काम उनके कार्यकाल में हुआ है वही दूसरा कार्यकाल का भी काफी समय बीत रहा है | जितना काम जिन्हे जिम्मेदारी के साथ पूरा करने की आवश्यकता थी और जो 60 साल तक सत्ता में रहे , उन्होंने वोट के लिए बाबा साहेब का नाम लिया लेकिन बाबा साहेब जो चाहते थे वह कुछ भी नहीं किया | आज हमे इस बात का गर्व है कि हमारी पार्टी , सरकार वह सब काम कर रही है जो बहुत पहले हो जाना चाहिए थे | हमे यह कहने में कतई  संकोच नहीं है कि समाज के उस वर्ग जिसे बहुत पहले सम्मान मिल जाना चाहिए था | वह ज्यादा इतिहास में जाना नहीं चाहते |
वह वर्ष 2019 की बात की ओर सबका ध्यान ले जाना चाहते है जब भारत के प्रधानमंत्री प्रयागराज के कुम्भ मेले में जाते है , और उस कुम्भ मेले में आम तीर्थ यात्री के तरह जाते है , संगम में डुबकी लगाते है , उन्होंने वहां सफाई करने वाले हमारे भाई बहनों को कुर्सी पर बैठाकर उनके चरर्ण धोने का काम करते है और सम्मान देने का काम करते है | तब यह सन्देश कि हम बाबा साहेब के सपने को तभी पूरा कर पाएंगे जब  समाज में जरा भी भेदभाव – छुआछूत नहीं होगा  | बाबा साहेब जम्मू कश्मीर में धारा 370 के सख्त विरोध में थे  मगर उनके विरोध को स्वीकार नहीं किया गया , लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी , अमित शाह वाली सरकार ने जिसे हटाने का काम किया  और अंबेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया |
Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

उर्से शाहिदी के मौके पर हुआ जलसा ए सीरातुननबी

बहेड़ी। हजरत मौलाना सय्यद शाहिद अली मियां रहमतुल्लाह अलैह के उर्स के मौके पर बाद…

14 hours

दहेज अधिनियम का मुकदमा वापस लेने का बनाया दबाव तीन पर रिपोर्ट

बहेड़ी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी अवधेश सिंह…

16 hours

पुलिस से शिकायत करने पर दिव्यांग को दुकान में घुसकर पीटा, मुकदमा दर्ज

मीरगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग को अवैध टीन शेड डालने की शिकायत करना…

16 hours

कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का दो पर केस दर्ज

फतेहगंज पूर्वी।व्यापारी द्वारा चावल खरीदने को लेकर खाते में रुपए डलवा दिए।लाखों रुपए भेजने के…

17 hours

घर मे धुसकर महिला को मारपीट कर किया घायल

देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली एक पीडिता को आरोपियों ने घर…

17 hours

मेष -मिथुन के जातकों को आज रखनी है कुछ सावधानियां , देखे आज का अपना राशिफल

दैनिक राशिफल : 19 मई ,दिन रविवार , वर्ष 2024 , ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला ,…

17 hours