News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़

पीएम के फैसले देश हित और किसान हित में होते है : केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा

bl verma in pc

यूपी के बरेली में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा बदायूं दौरे के बाद  सर्किट हाऊस पहुंचे | इस दौरान केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत की | बीएल वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा तीनों कृषि कानूनों वापस लेने  की घोषणा का  स्वागत किया|  उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री के फैसले देश हित में और किसान में होते हैं |  वही  बीएल वर्मा ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका हश्र  2014 ,2019  और 2017 जैसा  22 में भी होगा ।

बीएल वर्मा ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने एमएसपी लगातार बढ़ाने का काम किया है और जहाँ तक एमएसपी की बढ़ाने की गारंटी की बात है इसके लिए समिति बनाई है । सरकार किसानों की आय दुगनी करने के लिए प्रयासरत है | केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि बीजेपी ने 2019 में 51% वोट हासिल किए थे अब 2022 में हम 60% बोट हासिल करने की लड़ाई लड़ रहे हैं ।बीएल वर्मा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के  दिए हुए बयान  कि  सरकार दोबारा चुनाव के बाद बिल लाएगी  पर निशाना साधते हुए कहा  कि अखिलेश यादव को खुद अपने  बारे में सोचें कि जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने क्या किया , कभी जिन्ना की बात करते हैं तो कभी उनके पिता  गोली चलवाते हैं । जो उनका जो हश्र 2017 में हुआ जो हश्र उनका 2014 में हुआ जो 2019 में हुआ वैसा ही है  उनका हश्र 2022 में होगा| 

Share this story

Related posts

स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट , यह है मामला 

newsvoxindia

नारियल पानी से जुड़ा माममें में अम्बाला पुलिस की मीरगंज में दबिश , सिपाही हुआ सस्पेंड,

newsvoxindia

रूहेलखंड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक मंच पर आयोजित फिल्म फेस्टिवल में युवाओं में भारतीय संस्कृति परंपराओं और जीवन मूल्यों को विकसित करने सफलतम प्रयास,

newsvoxindia

Leave a Comment