News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़

दो भाईयों के खाते में आए 16 लाख रुपए, जानिए क्या है पूरा मामला

कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें बैंक या कंप्युटर की गलती से ग्राहकों के खाते में करोड़ों रूपए आ जाते हैं…लेकिन बाद में जब बैंक को अपनी गलती का पता चलता है तो बैंक पैसे वापस ले लेता है….ऐसा ही मामला यूपी के बरेली से सामने आया है। यहां करोड़ों तो नहीं लेकिन 16 लाख रुपये सगे भाइयों के खाते में पहुंच गए। इस बार ये रुपये किसी बैंक की गलती से नहीं बल्कि जानबूझकर ट्रांसफर किए गए थे। इतनी बड़ी रकम देखकर हर कोई हैरान था। मामले की छानबीन हुई तो पूरी हकीकत सामने आ गई। मामले को लेकर अब डीएम ने जांच बिठा दी है।

ये है पूरा मामला

दरअसल मामला बरेली के गांव खमरिया गोपाडांडी का है,,यहां के प्रधान पर ग्राम निधि के 16 लाख रुपये अपने सगे भाइयों के बैंक खातों में ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है। दरअसल, रुपए पिछले साल ट्रांसफर किए गए थे। लेकिन ग्रामीणों ने एफिडेविट पर डीएम से शिकायत की है। जिसके बाद डीएम ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और आरईडी के एक्सईन को जांच सौंपी है। इसके बाद संयुक्त टीम 31 मई को गांव जाकर प्रधान-सचिव और शिकायत कर्ताओं के बयान दर्ज करेगी। साथ ही ग्राम निधि से कराए गए कार्यों का भी जायजा लेगी।

Related posts

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर ड्रोन से की गई निगरानी

newsvoxindia

हुजूर के बच्चे हुजूर ही नहीं ,मजदूर के बेटे भी हुजूर बनेंगे : धर्मपाल सिंह

newsvoxindia

झूठे बयान देकर कोर्ट को गुमराह करने पर युवती को लिया गया हिरासत में

newsvoxindia

Leave a Comment