प्रदीप पुष्कर /राजकुमार
यूपी के बरेली में एक ढाबा संचालक की महज चार रूपए के विवाद में हत्या कर दी गई | इस बात का बरेली पुलिस ने खुलासा किया है | बरेली पुलिस ढाबा संचालक के तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस के मुताबिक ढाबा संचालक सेवाराम की हत्या इसलिए की गई क्योंकि 11 मार्च को सेवकराम गंगवार ने अपने ग्राहक ननकू पुत्र नवी निवासी धंतिया थाना फतेहगंज पश्चिमी से दो चाय लेने के बदले 20 रुपये मांगे थे लेकिन ननकू ने यह कहकर उसकी बात का विरोध किया था कि 2 चाय 16 रुपये की मिलती है। इसी बात से नाराज होकर सेवाराम ने ननकू का अपमान किया था और गन्दी गन्दी गाली दी थी | इस बात से नाराज ननकू ने अपने अपमान का बदला लेने की ठान ली।
ननकू ने यह बात अपने गांव धंतिया के दो लोगों को बताई । 12 मार्च को ननकू अपने दो साथी मोजिम खां पुत्र मोइम खां निवासी धंतिया , मुन्ना पुत्र कल्लू के साथ ढाबे पर गया और अकेला पाकर ढाबा संचालक सेवाराम की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने सेवाराम के पुत्र की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।बताया जाता है कि ढाबा संचालक की हत्या का खुलासा पुलिस बिना सर्विलांस की मदद से किया था | वही बरेली पुलिस को धंतिया गांव से सूचना मिली थी कि गांव के एक आदमी चार पांच दिन से काफी परेशान दिख रहा है | इसी आधार पर पुलिस ने ननकू को उठाया और पूरे मामले का खुलासा कर दिया |
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि ढाबा संचालक सेवाराम गंगवार की फतेहगंज पश्चिमी के अंतर्गत 13 मार्च को नेशनल हाइवे पर तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गई । हत्या के पीछे की वजह खरीदी चाय के कम रुपये देने के चलते विवाद हुआ था, जिसके चलते सेवाराम की हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए तीन हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के साथ आलाकत्ल को बरामद किया है। आरोपियों को कोर्ट में माननीय न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा।
