बरेली। कैंट विधानसभा सीट से शिवसेना प्रत्याशी ने भाजपा उम्मीदवार के सामने अपनी ताल ठोंक दी। बरेली में पहली बार देखने को मिल रहा है कि शिवसेना ने भाजपा के सामने चुनाव लड़ने का फैसला लिया हो और अपना नामांकन भी करा लिया हो ।
बरेली की 125 विधानसभा कैंट से शिवसेना के प्रत्याशी राम गोपाल उर्फ अर्जुन कश्यप ने अपना नामांकन कराया है।नामांकन के दौरान शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे उत्तर प्रदेश कोऑर्डिनेटर धर्म मिश्रा , उत्तर प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह , जिला प्रमुख बंटू सिंह , महानगर प्रमुख मनोज पांडे आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।
बता दे कि कैंट विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार के संजीव अग्रवाल चुनाव लड़ रहे है। वह वर्तमान में प्रदेश में भाजपा के सह कोषाध्यक्ष के रूप में भी काम देख रहे है। यह उनका पहला चुनाव है।
Share this story
युवा कांग्रेसियों ने प्रियंका गांधी पर की गईं टिप्पणी को लेकर जताया विरोध