यूपी के संभल जिले में समाज बादी पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचे समाज बादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी ( स्पोर्ट्स विंग ) हसन उद्दीन सिद्दीकी ने बी जे पी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा आज दिए गए ‘अखिलेश यादव की की नींद उड़ जाएगी ‘ वाले बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है । सपा नेता हसनउद्दीन सिद्दीकी ने पलटवार करते हुए कहा है , जिनकी खुद की नींद उड़ी हुई है ,वह दूसरों की परवाह क्यों कर रहे है । सपा नेता ने बीजेपी पर तंज कसते हुए यह भी कहा ,जिनके मकान खुद शीशे के है वह पक्के मकान की और देखने की जुर्रत कर रहे है । जनता से बड़े बड़े वादे कर जनता की पीठ पर छुरा भोंकेने बाली बी जे पी सरकार को 2022 में जनता जबाव देगी ।
समाज बादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी (स्पोर्ट्स विंग ) हसन उद्दीन सिद्दीकी आज समाज बादी पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज संभल जिले के चंदौसी पहुंचे थे । इस दौरान सपा नेता हसन उद्दीन सिद्दीकी ने आज बी जे पी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा सपा के 4 एम एल सी को बीजेपी में शामिल कराए जाने के दौरान दिए गए बयान की , आज ‘अखिलेश यादव की नींद उड़ जाएगी , पर पलटवार करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला । सपा नेता हसन उद्दीन सिद्दीकी ने पलटवार करते हुए कहा , जिनकी खुद की नींद उड़ी हुई है ,वह दूसरों की परवाह क्यों कर रहे है , खुद शीशे के मकान में रहने वाले पक्के मकान की और देखने की जुर्रत कर रहे है । जनता से बड़े बड़े दावे करने के बाद जनता की पीठ में छुरा भौंकने बाली बीजेपी सरकार को 2022 के चुनाव में जनता सबक सिखाएगी ।सपा नेता हसन उद्दीन सिद्दीकी ने अखिलेश सरकार के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि अखिलेश यादव की सरकार का कार्यकाल प्रदेश के लिए उदाहरण है ,जबकि बीजेपी सरकार में सांप्रदायिकता चरम पर है , कानून व्यवस्था ध्वस्त है , गुंडे मस्त है ,जनता पस्त है , सांसद और विधायक आपस में जूतम पैजार कर रहे है ।बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए बी जे पी सरकार को जुमले वाजो और झूठे लोगो की पार्टी बताया ,कहा जनता अब बीजे पी के झूठ को समझ चुकी है इसलिए 2022 ने सपा का साथ देकर बी जे पी को सबक सिखाएगी ।
Share this story