News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़

बीएल एग्रो फैक्ट्री कांड : इक्वलाइजेशन टेंक की सफाई करते समय तीन मजदूरों की मौत

adhikari mouke par

मैनेजर ने कहा ऑपरेटर ने की अनदेखी 

Advertisement

प्रशासन मजदूरों को नियमानुसार दिलाएगा मुआवजा 

बरेली :  देश की नामी गिरामी रिफाइंड तेल कंपनी बीएल एग्रो में इक्वलाइजेशन  टेंक की सफाई के लिए उतरे  3 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है |  बताया जाता है जाता है कि किसी गैस बनने  के चलते तीनों मजदूर अचानक बेहोश गए हुए जिसके चलते तीनों मजदूरों की मौत हो गई | घटना की जानकारी होते ही प्रशासन के कई आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए | 

जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में आमदिनों की तरह ही एक्वालिसेशन टेंक की सफाई हो रही थी | तीन मजदूर टैंक में सफाई के लिए घुसे और घुसते ही अचानक बेहोश हो गए | जैसे ही मामले की जानकारी फैक्ट्री स्टाफ को लगी तुरंत मजदूरों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया और तुरंत भोजीपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया , जहां डॉक्टरों ने तीन मजदूरों की मौत की पुष्टि कर दी | एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आज सुबह  सीबी गंज थाना क्षेत्रान्तर्गत “B L Agro unit” में equalisation टैंक की सफाई करते हुए तीन सफाई कर्मचारी विजय, नीरज और यासीन बेहोश हो गए। जिन्हें SRMS अस्पताल ले जाया गया। वहाँ उपचार के दौरान तीनों की मृत्यु हो गयी। घटना के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

ghatnasthal

फैक्ट्री मैनेजर प्रेमबाबू ने बताया कि इक्वलाइजेशन टेंक की साफ  सफाई का काम  होता है | इसका रूटीन बना होता है | जिसके तहत सफाई होती है | कल इसका ढक्कन हटाया  गया था | आज सुबह सेफ्टी टीम ने देखा कि स्मेल बहुत आ रही है | टीम द्वारा सफाई के लिए मना किया गया | लेकिन ऑपरेटर या सुपरवाइजर ने  किसी ने अनदेखा करके मजदूरों को टेंक में उतार दिया | बाद में मजदूर बेहोश हो गए , वास्तव में क्या हुआ इसके लिए दो टीम जाँच कर रही है | कंपनी की तरफ मजदूरों को मुआवजा नॉम्स के अनुसार दिया जायेगा | 

मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी राम दुलारे ने बताया  कि  हादसे की जाँच हमारी टीम और फैक्ट्री की टीम करेगी | घटना के सम्बन्ध में फोरेंसिक टीम की मदद भी ली जाएगी | घटना किसी लापरवाही की वजह से हुई होगी तो कार्रवाही की जाएगी | यदि दुर्घटना की वजह से हादसा हुआ होगा तो सरकारी नियमों में तहत मृतकों  को मुआवजा दिलवाया जायेगा | घटना के सम्बन्ध में डीएम साहब से बात करके मजिस्ट्रेट जाँच कराई जाएगी | उन्होंने मजदूरों की मौतों के बारे में कहा कि अभी उन्हें कन्फर्म नहीं है | हालाँकि मैनेजर तीन लोगों की मौत बात बता रहे थे बाकि वह अस्पताल में देखकर बता पाएंगे |  

Share this story

Related posts

भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न के आगमन पर निकाला गया रोड शो, जगह हुआ स्वागत

newsvoxindia

बुजुर्ग बेटी को न्याय दिलाने की मांग लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा, जाने पूरा मामला,

newsvoxindia

रामपुर में पत्नी ने सुपारी देकर पति की कराई थी हत्या , पुलिस ने घटना का खुलासा किया ,

newsvoxindia

Leave a Comment