News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़

बरेली में ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन का हुआ शानदार आगाज , बड़ी संख्या में जुटी बेटियां

cong merathan
vijeta

Advertisement

यूपी के बरेली में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन का आयोजन कराया. विशप मंडल इंटर कॉलेज से शुरू हुई मैराथन में बड़ी संख्या में लड़कियों-महिलाओं ने भाग लिया. हालांकि इस मैराथन में प्रियंका गाँधी  निजी कारणों के चलते शामिल नहीं हो सकी | प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश चुनाव में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने पर जोर दे रही हैं. उन्होंने इस चुनाव में महिलाओं को 40% टिकट देने का वादा किया है. इसके अलावा लड़कियों को स्कूटी, मोबाइल समेत तमाम वादे किए हैं. राज्य के अलग अलग हिस्सों में महिलाओं तक पहुंचने के लिए तमाम कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं।

प्रियंका गांधी द्वारा बरेली में शुरू की गई “मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं” मैराथन आज हर लड़की की जुबां पर है इस मैराथन के द्वारा प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की लड़कियों को अपने हकों के लड़ने के लिए एक नई रह दिखाई है |  उन्होंने यह भी दिखा दिया कि लड़की घर के साथ-साथ देश भी चला सकती है। प्रियंका गांधी के मुताबिक इस पुरुष प्रधान देश में महिलाओं को अक्सर पुरुषों से कम आंका जाता है पर अब ऐसा नहीं होगा और यह मैराथन इस बात का जीता जागता सुबूत है। 

 मैराथन में विनीता रहीं प्रथम 

शेरगढ़ की विनीता गुर्जर ने भी प्रतियोगिता जीती। इसमें नेशनल शूटर पूनम पंडित ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र भी शूटर पूनम पंडित के साथ थीं। अभिनेत्री काम्या पंजाबी तथा ओलिंपिंक में पदक विजेता कांग्रेस के नेता मुक्केबाज बिजेन्दर सिंह ने इसमें ना पहुंचने से प्रतिभागी काफी निराशा भी थे। कांग्रेस की यह मैराथन विशप मंडल इंटर कालेज से शुरु होकर पटेल चौक से कालीबाड़ी, श्यामगंज चौराहा, विकास भवन, गांधी उद्यान से चौकी चौराहा होते हुए बिशप मंडल इंटर कालेज पर समाप्त हुई।

Share this story

Related posts

Breaking : भाजपा प्रत्याशी 2665 मतों से से आगे 

newsvoxindia

पीलीभीत में सड़क हादसे में दो मासूमों  सहित चार की मौत , जानें यह खबर 

newsvoxindia

अखिलेश ने बताया बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने का उपाय

newsvoxindia

Leave a Comment