News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़

बदायूं: शादी समारोह में टप्पेबाज ने नोटों से भरा बैग उड़ाया, पुलिस मामले की जांच में जुटी,

टप्पेबाज

बदायूं ।  उझानी के बदायूं मार्ग पर स्थित ज्ञान बैंकट हाल में शादी समारोह से टप्पेबाज लाखों रुपया का बैग लैकर फरार हो गया । यह सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

बुधवार की रात एटा से भूप सिंह शाक्य अपनी बेटे की बारात लेकर कस्बा उझानी आये थे।शादी समारोह का प्रोग्राम उझानी के बदायूं मार्ग पर स्थित ज्ञान बैंकट हाल में था।शादी समारोह में भात के दौरान टप्पेबाज ने भूप सिंह शाक्य का बैग उठा लिया और बैग लेकर फरार हो गया। भूप सिंह शाक्य ने बताया कि बैग में एक लाख 75 हजार रूपये थे।बैग गायब देख उनके होश उड़ गये।पीड़ित ने बैग गायव देख घटना की सूचना पीआरवी 112 पुलिस व थाना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने  पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं बैग उठाते टप्पेबाज सीसीटीवी में कैद हो गया है।

Share this story

Related posts

पूर्व सीएम मायावती का बसपा कार्यकर्ताओं ने सादगी से  मनाया जन्मदिन, 

newsvoxindia

सल्फास खाये व्यक्ति को अस्पताल की जगह ले आई पुलिस थाने , एसएसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड,

newsvoxindia

पीएनजी गैस कनेक्शन के लिए पंजीकरण शुरू 

newsvoxindia

Leave a Comment