News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़

प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मारकर की हत्या , एसएसपी ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के गठित की टीमें

fatehganj purvi

hatya2

यूपी में एक बार फिर महिला अपराध बढ़ रहा है | इसकी एक बार  बानगी   बदायूं – पीलीभीत के बरेली जिले में देखने को मिली है | यहां एक युवती को उसके प्रेमी ने गोली मारकर हत्या कर दी | हत्या के समय युवती अपने मौसेरे भाई के साथ फतेहगंज पूर्वी से बाजार से वापस आ रही थी | घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी मच गई जिसके चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के कुछ घंटों तक शव को उठने नहीं दिया | 

बरेली के फतेहगंज पूर्वी में बीती देरशाम उजाला नाम की युवती  को उसके प्रेमी ने गोली मारकर हत्या कर दी | हत्या के वक्त उजाला अपने मौसेरे भाई के साथ बाजार करके लौट रही थी | बताया जाता है कि युवती उजाला का प्रेमी रजनेश सागर उसपर घर से भागकर शादी करने का दबाव बना रहा था लेकिन युवती ने इस बात को मान नहीं रही थी | इसी बात के चलते युवक ने युवती पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया | घटना की जानकारी होते ही युवती के परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए | सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब युवती का शव कब्जे में लेना चाह तो आक्रोशित ग्रामीणों ने यह कहकर विरोध जताने लगे पहले पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी  करे उसके बाद शव उठाये | मौके पर पहुंचे  एसएसपी और एसपी ग्रामीण ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण ने अधिकारीयों की बात नहीं मानी | बाद में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |

एसएसपी रोहित सजवाण ने  बताया कि  थाना  फतेहगंज पूर्वी में एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई है कि उसकी 18 वर्षीय बेटी उसके साढ़ू  के बेटे के साथ जा रही थी तभी गांव के ही 22 वर्षीय युवक रजनीश ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है | मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है  और पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के चार टीमें लगाई गई है | जो अन्य राज्यों और अन्य जनपदों ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है | इस पूरे प्रकरण में पुलिस के द्वारा धारा 302 , 504 , आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा भी दर्ज किया गया है | इसमें पता चला कि युवती और युवक में कुछ समय पहले प्रेमप्रसंग था  लेकिन कुछ समय से युवती ने युवक से दूरी बना ली थी , इस कारण सम्भवता युवक द्वारा युवती की हत्या की गई है | इस घटना में युवक के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी | 

Share this story

Related posts

बैंक कर्मी के साथ नकाबपोशों ने की दिनदहाड़े एक लाख की लूट , मौके पर पहुंचे एसएसपी

newsvoxindia

खतने में नाई की लापरवाही से मासूम की गई जान , पुलिस अभियुक्त की तलाश में जुटी

newsvoxindia

रामपुर उपचुनाव के रंग :रालोद जिला अध्यक्ष ने किया सपा प्रत्याशी का विरोध,  बताई नाराजगी वजह ,

newsvoxindia

Leave a Comment