News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़

देवरिया में शिवपाल बोले : भाजपा को हराना उनका अगला लक्ष्य

shivpal yadav

यूपी में विधानसभा चुनाव में थोड़ा ही समय बचा है | जिसके चलते छोटे एवं बड़े राजनीतिक दलों ने अभी से वोटरों को अपनी ओर साधने के प्रयास शुरू कर दिए है | इसी कड़ी में देवरिया सदर क्षेत्र के सोंदा और बरहज विधान सभा क्षेत्र  में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सामाजिक परिवर्तन रैली की |  शिवपाल यादव ने  जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा को हराना उनका  लक्ष्य है इसके लिए जो भी त्याग और कुर्बानी देना पड़े वह देने को  तैयार है ।

वही  समाजवादी पार्टी से गठबंधन  के सवाल पर प्रसपा अध्यक्ष  शिवपाल यादव ने कहा कि  सपा से उनकी समझौता व विलय दोनो की बात चल रही है इसके लिए जो भी कुर्बानी देना पड़े  वह उसके लिए तैयार तैयार हूँ। आगामी विधानसभा सभा के चुनाव में सपा से सीटों के बटवारा को लेकर कोई मतभेद नहीं होगा।उनका एक  अगला लक्ष्य भाजपा को हराना है। पत्रकारों से बातचीत में शिवपाल यादव ने यह भी  कहा कि ये हमारा सामाजिक परिवर्तन रथ इस लिए चला है कि इस समय सत्ता परिवर्तन करना बेहद जरूरी है भाजपा केवल धर्म व जाति के आधार पर सत्ता में आना चाहती है।  सामाजिक परिवर्तन रथ  को लेकर देवरिया पहुंचने पर  प्रसपा अध्यक्ष  शिवपाल यादव का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया।

Share this story

Related posts

भाजपा कार्यालय पर मनाई गई अंबेडकर जयंती

newsvoxindia

सीएम योगी जनसभा करने बरेली पहुंचे , 3405 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकापर्ण किया

newsvoxindia

मासिक बैठक में  जगजीवन प्रसाद को श्रद्धांजलि  दी गई 

newsvoxindia

Leave a Comment