News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़

अताउर्रहमान रहमान को सपा ने दिया टिकट , भाजपा उम्मीदवार से होगा मुख्य मुकाबला !

ATAURR RAHMAN

   बहेड़ी | सपा   राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव  ने  पूर्व मंत्री  अताउर्रहमान  को 118 बहेड़ी विधानसभा से  अपना प्रत्याशी घोषित किया है |  बहेड़ी में जैसी ही खबर मीडिया के द्वारा पहुंची तो उनके पार्टी कार्यालय पर  समर्थकों ने मिठाई बांटकर खुशी बनाई और एक दूसरे को मुबारकबाद दी |  अताउर्रहमान  रहमान पिछले 10 दिनों से लखनऊ में डेरा जमाए हुए थे | अताउर्रहमान सपा सरकार में मंत्री रहने के साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता , राष्ट्रीय महासचिव पदों पर रह चुके है |  सपा ने अभी तक जिले की 7 विधानसभा सीटों पर अपने  प्रत्याशियों को टिकट दे दिया है | टिकट पाने वालों में नवाबगंज विधानसभा सीट से भगवत शरण गंगवार , शहर विधानसभा सीट  राजेश अग्रवाल , बहेड़ी से अताउर्रहमान, मीरगंज से सुल्तान बेग ,फरीदपुर से विजयपाल , आंवला से आर के शर्मा ,भोजीपुरा से शहजिल इस्लाम शामिल है |    

जानिए  बहेड़ी से सपा के टिकट के  मुख्य दावेदार अताउर्रहमान का राजनीतिक  सफर अताउर रहमान  उत्तर प्रदेश  की सपा- बसपा  सरकार मे  मंत्री रह चुके हैं और  उन्हें राजनीति अपने विरासत मे मिली है। अताउर रहमान  के पिता मरहूम शफीक अहमद कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष  थे साथ ही  शफीक अहमद  पूर्व सीएम नरायन दत्त तिवारी के बेहद करीबी  भी थे । पूर्व मंत्री अताउर रहमान  ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है और वह बॉलीवाल के एक बेहतर खिलाड़ी भी रह चुके है। उन्होंने अपना पहला चुनाव 1996 मे लड़ा था और उसके बाद से वह अब तक राजनीति मे सक्रिय हैं।  अताउर रहमान बहेड़ी विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव मे अताउर्रहमान को विधायक की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा था। पिछले विधानसभा चुनाव मे वह तीसरे स्थान पर रहे थे जबकि बसपा प्रत्याशी नसीम अहमद ने दूसरा स्थान हासिल किया था।

  हाल में  नसीम अहमद पिछले साल ही बसपा छोड़कर सपा मे शामिल हुये हैं और वह इस बार बहेड़ी विधानसभा से सपा के टिकट की दावेदारी कर रहे थे । पिछले विधानसभा चुनाव मे हार के बाद उन्होंने अपनी पत्नी फौजुल का नगर पालिका परिषद का चुनाव लड़ाया था जिसमे उनकी पत्नी नगर पालिका परिषद की चेयरमैन बनी। फिलहाल टिकट की दौड़ में अताउर्रहमान सबसे आगे निकल गए है |

Share this story

Related posts

युवती का बदनाम करने वाला आरोपी गिरफ्तार , गुरूवार की थी आत्महत्या ,

newsvoxindia

फिलिस्तीन की सहायता ज़रूरी ,भारत सरकार करे पहल : मौलाना शहाबुद्दीन 

newsvoxindia

वसीम मियां बेरोजगार युवाओं के लिए आये है मैदान में , यह है उनकी राजनीति का  मकसद

newsvoxindia

Leave a Comment