बरेली । तहसील मीरगंज इलाके के शाही थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बसई में धान की फसल में सिंचाई कर रहे किसान को अज्ञात लोगो ने गोली मारकर घायल कर दियाए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गांव बसई निवासी 48 वर्षीय वीरपाल और उसका पड़ोसी ओमकार अपने गांव के ही भगवान दास के नलकूप से धान की फसल में पानी लगा रहे थे तभी नहर के दूसरी तरफ से चार लोग आए उन्होंने वीरपाल के साथ गाली.गलौच करते हुए गोली मार दी ।
गोली वीरपाल के कंधे पर लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके साथ खेत में सिंचाई कर रहा ओमकार दौड़कर पहुंचा तव तक आरोपी मौके से फरार हो गए। सुचना पर परिजन मौके पर पहुंचें और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां उसका उपचार चल रहा है।
गोली लगने की सूचना पर थानाध्यक्ष शाही अमित कुमार बालियान चौकी इंचार्ज दुनका रामपाल सिंह तोमर तथा सीओ मीरगंज अंजनीकुमार तिवारी मौके पर पहुंचें और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
सीओ अंजनी कुमार तिवारी ने बताया कि शाही थाना क्षेत्र के गांव बसई मे खेत पर काम कर रहे व्यक्ति को गोली मार दी गई है।परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।
