अज्ञात कार ने स्कूटी को मारी टक्कर,  एक की मौत 

SHARE:

आंवला।  तहसील चौराहा के समीप अज्ञात कार ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेजा। ग्राम देवीपुरा निवासी हेमेंद्र 35 वर्ष कार चालक था। वह अपनी कार आदर्श नगर कॉलोनी में खड़ी करके अपनी स्कूटी से अपने गांव कपड़े बदलने जा रहा था। बताया कि उसकी बिशारतगंज में दावत थी जिसमें जाने के लिए कपड़े बदलने जा रहा था।

Advertisement

 

 

 

वह जैसे ही तहसील चौराहा के समीप पहुंचा तो सामने से आ रही अज्ञात कार ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक के भाई हरिकिशन ने बताया वह तीन भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। उसकी शादी ग्राम रेवती की दयावती से हुई है उसके चार बच्चे हैं सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!