कासगंज।वैसे तो रक्षाबंधन पर्व पर भाई बहन के अटूट प्रेम और विश्वास के प्रतीक राखी को कलाई पर बांध कर रक्षा का संकल्प लिया जाता है। किंतु सहावर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नगला बंजारी में एक अनूठी पहल अपनाई गई।
विद्यार्थियों के मध्य पेड़ पौधों की उपयोगिता एवं पर्यावरण के संरक्षण का महत्व दर्शाने को राखी बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवेंद्र सिंह ने बताया कि यह अनूठी पहल का क्रियान्वयन अध्यापक प्रत्यूष मिश्र के निर्देशन में हुआ है।
अध्यापिका उपासना एवं दीपक, नमिता, सलोनी, कीर्ति, मानेंद्र, प्रतीक्षा आदि विद्यार्थियों ने बड़ी उत्सुकता के साथ इस अभियान में अपनी सहभागिता निभाई। साथ ही सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण का संदेश भी दिया। इस अनूठी पहल का सभी ग्राम वासियों ने स्वागत कर सराहना की।

Author: Guddu Yadav
Post Views: 135