बहेड़ी (बरेली)। केंद्रीय मंत्री और पीलीभीत-बहेड़ी लोकसभा क्षेत्र के सांसद जितिन प्रसाद ने शनिवार को बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से जनता से सीधे संवाद किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।
केंद्रीय मंत्री ने ग्राम मुद्रा, पछुआ गोटिया, कुंद्रा और कोठी में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
जनसंवाद में सबसे ज्यादा शिकायतें बिजली आपूर्ति और राशन कार्डों को लेकर आईं, जिस पर मंत्री ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि इन समस्याओं का निस्तारण शीघ्र और प्राथमिकता से किया जाए।
जितिन प्रसाद ने कहा कि उनका लक्ष्य पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र को एक मॉडल क्षेत्र के रूप में विकसित करना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की हर समस्या का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाएगा।
इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जनता मौजूद रही। कार्यक्रम में विधानसभा संयोजक सुरेश गंगवार, ब्लॉक प्रमुख अमरिंदर सिंह गोल्डी, ब्लॉक प्रमुख शेरगढ़ भूपेंद्र कुर्मी, भाजपा नेता राहुल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सतपाल शर्मा, हरीश कश्यप, बृजेश कुर्मी, योगेंद्र मौर्य, शांतिपाल, ओमवीर सिंह, मेजर सिंह, नीलम गंगवार, सभासद दिनकर गुप्ता, अजय जायसवाल, डॉ. आर.सी. गंगवार, सूरज शर्मा आदि की विशेष उपस्थिति रही।
