अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस जीप को मारी टक्कर , इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मी घायल

SHARE:

 

बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक पुलिस जीप को ट्रक ड्राइवर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी , जिसमें एक इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए । घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमें हड़कंप मच गया। सीओ गौरव सिंह ने अस्पताल जाकर घायल पुलिसकर्मियों को देखा । वही पुलिस की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

 

 

जानकारी के मुताबिक देररात को जाम को खुलवाने गई पुलिस टीम की जीप को अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी इस घटना में इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी  घायल हो गए । बताया यह भी जा रहा है कि घटना में सरकारी जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई।

 

सूचना पर थाने से पहुंची पुलिस घटना में घायल पुलिस को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां सभी की मरहम पट्टी की गई। वादी पुलिस ने तहरीर में बताया है कि वह मीरगंज थाना क्षेत्र में जाम खुलवाने गए थे इसी दौरान एक लापरवाह ट्रक ने सरकारी जीप को टक्कर मार दी । टक्कर में सरकारी जीप में बैठे थाना प्रभारी सिद्धार्थ तोमर , सिपाही बंटी , इदरीश , जीप चालक आसिम हुसैन घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर सीओ गौरव सिंह ने घायलों का हाल जाना साथ ही लापरवाही से ट्रक चलाने वाले चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

मीरगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस जीप को टक्कर मारने के आरोप में ट्रक चालक को गिरफ्तार करने के साथ बीएनएस की धारा281, 125 -a ,125b ,324-(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!