अज्ञात वाहन की टक्कर  से चौकीदार की  मौत,साडू  घायल

SHARE:

शीशगढ़।साडू के साथ बाइक से जा रहे चौकीदार की बाइक में सहोड़ा तिराहे पर जोरदार टक्कर  मार दी।दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों ने एम्बुलेंस से दोनों को फतेहगंज पश्चिमी के सरकारी अस्पताल में इलाज को भिजवाया।अस्पताल में डाक्टर ने चौकीदार को मृत घोषित कर दिया।घायल मृतक के साडू का अस्पताल में इलाज चल रहा है।मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने का मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।मृतक मुकेश कुमार पुत्र जयपाल निवासी ग्राम धिमरी की गोंटिया थाना खजुरिया जनपद रामपुर खजुरिया थाने में चौकीदार था।
मृतक के भाई करन ने पुलिस को बताया कि उनका भाई 29अगस्त को रात्रि 9.15बजे अपने साडू अमर सिंह पुत्र रतन लाल निवासी भोंनक पुर थाना मिलक रामपुर के साथ बाइक से शाही थाने के गाँव दोंद जा रहे थे।कि जैसे ही दोनों सहोड़ा तिराहे पर पहुँचे तभी सामने से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टककर मार दी थी।दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों को राहगीरों ने फतेहगंज पश्चिमी के सरकारी अस्पताल भिजवाया था।अस्पताल में डाक्टर ने भाई मुकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया।दूसरे घायल साडू का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!