मीरगंज (बरेली)। बीती रात हुरहुरी चौराहा रोड स्थित मेडिकल स्टोर में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोर मेडिकल की दो मंजिला खिड़की से भीतर दाखिल हुए और गले में रखे 23,900 रूपए की नकदी चोरी कर ले गए।चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने चालाकी दिखाते हुए क्लीनिक के बिजली कनेक्शन की केबल काट दी, ताकि चोरी के दौरान किसी को अंदर की गतिविधियों का आभास न हो सके।
क्लीनिक मालिक डॉ. विनोद कुमार सिद्धू ने बताया कि वे रोज़ की तरह शाम को मेडिकल बंद करके मीरगंज स्थित अपने घर चले गए थे।सुबह जब वे मेडिकल दुकान पर पहुंचे, तो भीतर का नजारा देख सन्न रह गए। सारा सामान बिखरा पड़ा था और कैश काउंटर में रखी नकदी गायब थी।
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की।पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी संज्ञान में आई , मामले की जाँच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लायी जायगी।
